सृजन घोटाला बिहार: जिस बेटे को फ्लैट दिया, उसने ही झाड़ा पल्ला, बयान ने पिता की बढ़ा दी मुसीबत!

बिहार के भागलपुर में हुए बहुचर्चित सृजन घोटाले में एक आरोपित सतीश कुमार झा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान सीबीआई की ओर से हैरान करने वाले दावे किए गए. बेटे ने ही सबकुछ कबूल कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2023 4:08 PM

Srijan Scam Bihar: बिहार के भागलपुर में हुए बहुचर्चित सृजन घोटाले की जांच अभी जारी है. सीबीआई लगातार इसमें कार्रवाई कर रही है. कई आरोपित सलाखों के पीछे हैं तो कई फरार चल रहे हैं. इस बीच एक अभियुक्त सतीश कुमार झा की अग्रिम जमानत याचिका पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई और आदेश सुरक्षित रखे गए. लेकिन सीबीआई ने इस दौरान जब अपना पक्ष रखा तो हैरान करने वाले खुलासे किए.

याचिकाकर्ता की ओर से बोले वकील

याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता एस डी संजय अपना पक्ष रख रहे थे. उन्होंने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता सतीश झा का नाम प्राथमिकी में दर्ज नहीं है. सीबीआई ने जांच के दौरान याचिकाकर्ता का नाम लाया है. बताया कि सतीश झा पर यही आरोप है कि उसने सृजन से संबंधित बैठक के प्रोसीडिंग को विभिन्न अतिथियों पर लिखवाया था.

CBI ने अपना दावा पेश किया..

जबकि CBI ने अपना दावा पेश करते हुए कहा कि सतीश झा यानी याचिकाकर्ता की संलिप्तता इस मामले में पूरी तरह से है. बताया कि सृजन की मुख्य अभियुक्त के बैंक अकाउंट से याचिकाकर्ता सतीश झा के बेटे के नाम पर पैसे भेजे गए हैं. सीबीआई ने कहा कि सृजन के पैसे से इनके पुत्र के नाम पर फ्लैट भी खरीदा गया है. जांच में ये सामने आया है.

Also Read: Bihar: ‘हम क्या चुम्मा लेते..’ JDU विधायक गोपाल मंडल व पूर्व सांसद भिड़े, कुर्सी के लिए ‘उठा लेने’ की धमकी‍
बेटे ने स्वीकार किया..

सीबीआई ने दावा किया कि सतीश झा के बड़े बेटे ने सबकुछ कबूला भी है. सीबीआई ने कोर्ट को कहा कि याचिकाकर्ता के बड़े बेटे ने स्वीकार किया है कि पिता के कहने पर उसने बैंक में अकाउंट खुलवाया और उसमें कहां से पैसा आया इसकी कोई जानकारी उसे नहीं है. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि उस अकाउंट में भी सृजन के लाखों रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version