सृजन घोटाले की तहकीकात करने के लिए एक बार फिर भागलपुर पहुंची CBI, रजनी प्रिया के घर पर चस्पाया नोटिस
सीबीआई अधिकारियों ने नोटिस पढ़ कर लोगों को सुनाया और अपील की कि रजनी प्रिया के बारे में कोई भी सूचना हो, तो सीबीआइ के दिल्ली कार्यालय को दूरभाष पर सूचित करें.
भागलपुर: सृजन घोटाला मामले में फरार अभियुक्त रजनी प्रिया को ढूंढ़ने के लिए एक बार फिर सीबीआइ भागलपुर पहुंची. तिलकामांझी इलाके के न्यू प्राणवती लेन स्थित रजनी प्रिया के घर समेत कई सार्वजनिक स्थानों पर पब्लिक नोटिस चिपकायी गयी.
ढोल बजवा कर CBI ने लोगों को पढकर सुनाया नोटिस
इस दौरान ढोल बजवा कर सीबीआई अधिकारियों ने नोटिस पढ़ कर लोगों को सुनाया और अपील की कि रजनी प्रिया के बारे में कोई भी सूचना हो, तो सीबीआइ के दिल्ली कार्यालय को दूरभाष पर सूचित करें.
जिला नजारत शाखा से हुए घोटाले को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन द्वारा 10 अगस्त, 2017 में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. यह मामला सीबीआइ द्वारा दर्ज आरसी नंबर 14(ए) के अंतर्गत जो 25 अगस्त, 2017 को दर्ज किया गया था. इसी मामले को लेकर सीबीआइ ने गुरुवार को पब्लिक नोटिस चिपकायी है, जबकि इससे पहले 23 नवंबर को आरसी नंबर 12ए मामले में पब्लिक नोटिस चिपकायी गयी थी.
जालसाजी कर करोड़ों की राशि निकासी का है आरोप
सृजन घोटाले में सरकार के विभिन्न विभागों के बैंक खाते से जालसाजी कर करोड़ों की राशि की निकासी करने का आरोप है. इस मामले में सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड, सबौर के सभी पदधारकों, घंटाघर के आरपी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा व पटल बाबू रोड स्थित इंडियन बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक व अन्य आरोपित हैं. सृजन से संबंधित मामले में सरकारी खातों से जालसाजी कर धोखाधड़ी, वित्तीय अनियमितता और सरकारी राशि की अवैध निकासी हुई है. अभी तक राशि की वापसी नहीं हो पायी है. सीबीआइ मामले की जांच कर रही है.