बिहार: भाजपा वालों के यहां छापे क्यों नहीं पड़ते? राजद नेताओं के यहां CBI रेड के बाद सुशील मोदी ने बतायी वजह
Bihar News: बिहार के आरा में आरजेडी की विधायक किरण देवी के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. इसके बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि आरोप के बाद प्रमाण होने पर छापेमारी होती है.
Bihar News: बिहार के आरा में आरजेडी की विधायक किरण देवी के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. इसके बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि आरोप के बाद प्रमाण होने पर छापेमारी होती है. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब यूं ही किसी बीजेपी वालों के घर पर छापा नहीं न पड़ेगा, कोई आरोप लगाइए, कोई प्रमाण हो इसके बाद ही रेड होती है. आरजेडी की विधायक किरण देवी के ठिकानों पर रेड के बाद सुशील मोदी ने बयान दिया है.
आरोप और प्रमाण के बाद ही छापा- सुशील मोदी
सुशील मोदी ने यह भी कहा कि जिन्होंने जमीन के बदले नौकरी दी है, छापा उन्ही के यहां पड़ेगा. बीजेपी सांसद के अनुसार आरोप और प्रमाण के बाद ही छापा पड़ता है. छापेमारी का मतलब है कि सीबीआई के पास पुख्ता प्रमाण है, और इसी के आधार पर कार्रवाई हो रही है. मालूम हो कि आरजेडी की विधायक किरण देवी के ठिकानों पर सीबीआई की रेड हुई है . वह राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव की पत्नी हैं. अरूण यादव राजद सुप्रीमो के करीबी के रूप में जाने जाते है. वहीं दिल्ली में राजद के सांसद प्रेम चंद गुप्ता के भी ठिकानों पर छापा पड़ा है.
Also Read: बिहार: राजद विधायक किरण देवी के ठिकानों पर CBI रेड, लालू यादव के करीबी रहे अरुण यादव की हैं पत्नी
सीबीआई की छापेमारी से मचा हड़कंप
बुधवार को सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. आरा के अग्निआंव में स्थित आवास और राजधानी पटना के भी सरकारी आवास में रेड हुई है. किरण देवी राजद की विधायक हैं. दूसरी ओर उनके पति की छवि एक बाहुबली के तौर पर है. इनका संबंध लालू परिवार से काफी करीब का रहा है. सीबीआई की छापेमारी से हड़कंप मच गया है. वहीं, अब इसे लेकर भाजपा से सांसद सुशील मोदी का बयान सामने आया है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: बिहार में अब नहीं होगी खाद की कालाबाजारी, सरकार ने किसानों के लिए बनाया ये शानदार प्लान