14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीट पेपर लीक: कौन है रॉकी जिसे पटना में तलाश रही CBI? मेरठ जेल में बंद कुख्यात से भी पूछताछ की तैयारी

नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई को पटना में रॉकी की तलाश है. मेरठ जेल में बंद एक कुख्यात से भी पूछताछ की जाएगी.

नीट पेपर लीक (Neet Paper Leak) मामले में सीबीआइ जैसे जैसे पूछताछ कर रही है, वैसे ही आरोपियों के बीच कड़ियां जुड़नी शुरू हो गयी है. चिंटू और मुकेश से पूछताछ के बाद आशुतोष और मनीष कुमार का नाम सामने आया. आशुतोष और मनीष से पूछताछ के बाद मकान मालिक प्रभात कुमार और उनकी पत्नी का नाम सामने आया. इस कड़ी में केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम शुक्रवार को रिमांड पर लिए गए चिंटू और मुकेश के निशानदेही पर सबूतों को एकत्रित करने के लिए ककड़बाग स्थित रॉकी के आवास पर गयी. इस दौरान चिंटू और मुकेश भी सीबीआइ के साथ ही थे.

रॉकी हुआ फरार, तलाश रही सीबीआई

हालांकि चिंटू की देवघर से गिरफ्तारी के बाद रॉकी फरार हो गया और उनके नेपाल भाग जाने की सूचना मिल रही है. इसके साथ ही सीबीआइ की टीम खेमनीचक स्थित खेमनीचक स्थित लर्न एंड प्ले स्कूल सहित अन्य जगहों पर जांच के लिए दूसरी बार पहुंची और आसपास के लोगों से भी जानकारी ली. सीबीआइ के सूत्रों का कहना है कि जल्द ही सीबीआइ की टीम बेऊर जेल में बंद 13 आरोपियों से भी जल्द पूछताछ की जायेगी. इसके लिए सीबीआइ के विशेष कोर्ट ने गुरुवार को जांच एजेंसी को अनुमति दे दी थी.


मेरठ जेल में बंद अत्री गैंग के रवि अत्री से भी पूछताछ की तैयारी

सीबीआइ नीट पेपर लीक मामले में मेरठ जेल में बंद अत्री गैंग के रवि अत्री से पूछताछ की तैयारी कर रही है. सीबीआइ के सूत्र बताते हैं कि रवि अत्री के गैंग ने पटना और नालंदा के बॉर्डर से नीट पेपर लीक कराने में अहम भूमिका निभायी थी. रवि के साथ ही काम करने वाले अतुल वत्स और संजीव मुखिया है. अतुल मूलरूप से जहानाबाद जिले का और संजीव मुखिया नालंदा का रहने वाला है. फिलहाल दोनों ही फरार हैं.

ALSO READ: NEET Paper Leak: प्रिंसिपल समेत 3 आरोपितों को झारखंड से पटना लेकर आयी CBI, रिमांड पर लेने की तैयारी

नीट यूजी पेपर हल करवाकर चिंटू के माध्यम से अभ्यार्थियों तक पहुंचाता था रॉकी

नीट यूजी पेपर हल करवाकर चिंटू के माध्यम से अभ्यार्थियों तक पहुंचाने वाला रॉकी फरार हो गया है.अब तक की जांच में यह भी बात सामने आयी है कि रॉकी ने कुछ सेटरों के साथ मिलकर नीट प्रश्नपत्र को कुछ स्कॉलर के पास ऑनलाइन ही भेजकर इसे हल करवाया था. रॉकी की गिरफ्तारी के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि इसने कहां और किन स्कॉलर के समूहों से प्रश्न हल करवाया था.हालांकि नीट पेपर लीके बाद उसे पटना के कंकड़बाग इलाके में देखा गया था, लेकिन जैसे ही उसे चिंटू समेत पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिली, उसके बाद वह फरार हो गया. हजारीबाग के परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र निकलवाने में रॉकी की खास भूमिका मानी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें