Loading election data...

बिहार, झारखंड व दिल्ली के 12 ठिकानों पर CBI का छापा, राइट्स के जीएम सहित 3 गिरफ्तार, 65 लाख रुपये बरामद

राइट्स के जेनरल मैनेजर अभय कुमार को रांची में घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने बिहार, झारखंड और दिल्ली स्थित कुल 12 ठिकानों पर छापा मारा. छापामारी के दौरान करीब 65.5 लाख रुपये जब्त किये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2022 9:12 AM

रांची/पटना. सीबीआई (एसीबी) रांची ने घूसखोरी के मामले में रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज (राइट्स) के जेनरल मैनेजर अभय कुमार और सीनियर डीजीएम राजीव रंजन तथा हरदेव कंस्ट्रक्सन (देवघर) के अवतार सिंह को गिरफ्तार किया है. गुरुवार की रात अभय कुमार को रांची में घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने बिहार, झारखंड और दिल्ली स्थित कुल 12 ठिकानों पर छापा मारा. छापामारी के दौरान करीब 65.5 लाख रुपये जब्त किये गये. बिहार में पटना और बेतिया में छापे मारे गये. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ने तीनों अभियुक्तों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया.

पांच लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप

सीबीआई को राइट्स के जीएम द्वरा टेंडर में गलत तरीके से ठेकेदार को मदद करने और समय पर भुगतान करने के नाम पर सुनियोजित तरीके से नाजायज पैसों की वसूली की शिकायत मिली थी. इस सूचना के आधार पर सीबीआई के डीएसपी आरएस सोलंकी के नेतृत्व में पूरे मामले पर नजर रखी जा रही थी. इस दौरान जानकारी मिली कि राइट्स ने हरदेव कंस्ट्रक्शन और मेहरोत्रा बिल्डकॉन के ज्वाइंट वेंचर को उरीमारी में काम आवंटित किया था. मेजरमेंट बुक में हेराफेरी कर मदद पहुंचाने और समय पर भुगतान करने के लिए अभय कुमार ने पांच लाख रुपये रिश्वत की मांग की.

गिरफ्तारी के बाद CBI ने ठिकानों पर मारा छापा

डीजीएम राजीव रंजन ने अवतार सिंह के कर्मचारी शाही को फोन कर पांच लाख रुपये की मांग की. गुरुवार की शाम राइट्स के जीएम अभय कुमार को रांची के अशोक नगर स्थित कार्यालय के पास 2.75 लाख रुपये का भुगतान किया गया. भुगतान होते ही सीबीआई की टीम ने अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद सीबीआइ ने झारखंड, बिहार और दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापा मारा.

Also Read: पटना में अपराधियों ने IIFL गोल्ड फाइनेंस से चार करोड़ का सोना लूटा, स्टाफ को बाथरूम में बंद कर हुए फरार
पटना में सीनियर डीजीएम के दो ठिकानों पर छापेमारी

सीबीआई ने पटना में आर्य समाज मंदिर रोड में जीवन श्री अपार्टमेंट के पास, पश्चिम चंपारण के बेतिया और रांची के अशोक नगर स्थित आवास पर छापा मारा. राजीव रंजन के मोरहाबादी (तेतर टोली), पटना के हनुमान नगर, न्यू पुनाईचक और अशोकनगर (रांची ) के मंदिर मार्ग स्थित ठिकानों पर छापा मारा. इसके अलावा अवतार सिंह के देवघर (स्टेशन रोड) स्थित आवास और हरदेव कंस्ट्रक्शन के दफ्तर और गुड़गांव स्थित ठिकानों पर छामा पारा. छापेमारी के दौरान विभिन्न ठिकानों से कुल 65.5 लाख रुपये और राइट्स द्वारा दिये गये काम में गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये.

इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

  • अभय कुमार, जीएम (राइट्स), रांची

  • राजीव रंजन,डीजीए (राइट्स)

  • अवतार सिंह, हरदेव कंस्ट्रक्शन का मालिक

  • शाही, अवतार सिंह का कर्मचारी (फरार है)

Next Article

Exit mobile version