पटना समेत देश के 12 शहरों में सीबीआई के छापे, रेलवे के ई-टिकटों की अवैध बिक्री से जुड़ा है मामला

सीबीआइ प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान डिजिटल डिवाइस, अवैध सॉफ्टवेयर वाले मोबाइल फोन, आपत्तिजनक दस्तावेज तथा अवैध सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके पहले बुक किये गये टिकट सहित अन्य विवरण बरामद किये गये है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2023 11:58 PM

सीबीआइ ने गुरुवार को बिहार समेत पांच राज्यों के 12 ठिकानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी आइआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये आरक्षित सीटों के ई – टिकटों की कथित तौर पर हो रही अवैध बिक्री के मामले में चल रही जांच के सिलसिले में की गयी है. बिहार में पटना और मुजफ्फरपुर में छापे मारे गये. यह अभियान उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली में चलाया गया था. छापे के दौरान कई डिजिटल उपकरण, मोबाइल फोन, दस्तावेज आदि जब्त किये गये.

सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर पहले बुक किये गये टिकट हुए बरामद

सीबीआइ प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान डिजिटल डिवाइस, अवैध सॉफ्टवेयर वाले मोबाइल फोन, आपत्तिजनक दस्तावेज तथा अवैध सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके पहले बुक किये गये टिकट सहित अन्य विवरण बरामद किये गये है. फिलहाल अभी मामले में आगे की जांच चल रही है.

2021 में सीबीआई ने दर्ज किया था मामला

बता दें कि सीबीआइ ने दो मार्च, 2021 को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जो एक सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर कन्फर्म ‘तत्काल’ टिकट देने का दावा कर रहे थे. जांच में पाया गया कि एजेंट कथित रूप से टिकट खरीदने के लिए मैन्युअल प्रविष्टि प्रक्रिया को दरकिनार करने के लिए अवैध सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे थे. मनमानी कीमतों पर टिकटें बेची जाती थीं.

Also Read: बिहार : ED ने अग्रणी होम्स के 119 बैंक खाते किए फ्रीज, जब्त कीं लग्जरी गाड़ियां, जानिए क्या है मामला

Next Article

Exit mobile version