Bihar में फ्लोर टेस्ट से पहले RJD के 5 नेता CBI के रडार पर, पटना समेत कुल 24 ठिकानों पर हुई छापेमारी

CBI raids In Bihar: बिहार में नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार का विश्वासमत हासिल करने से पहले ही RJD के पांच नेताओं के घर पर CBI raids हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2022 12:57 PM
undefined
Bihar में फ्लोर टेस्ट से पहले rjd के 5 नेता cbi के रडार पर, पटना समेत कुल 24 ठिकानों पर हुई छापेमारी 6

बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) थोड़ी देर में विश्वास मत पेश करेंगे. इससे पहले सीबीआई (CBI raids) ने आरजेडी के पांच नेताओं के घर पर छापेमारी की है.सीबीआई की यह कार्रवाई बिहार में नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले की है. इसको लेकर बिहार राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले बिहार में बीजेपी (BJP) का साथ छोड़कर तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) के साथ अपनी सरकार बना ली थी.नई सरकार को आज सदन में विश्वासमत हासिल करना है. CBI ने लालू प्रसाद की पार्टी के चार नेताओं सुनील सिंह (Sunil Singh),अशफाक करीम (Ashfaq Kareem),फैय्याज़ अहमद (Fayyaz Ahmed),सुबोध राय (Subodh Rai) और पूर्व विधायक राजद अबू दोजाना (Abu Dojana) के घर पर छापेमारी की है. सूत्रों का कहना है कि ये सभी नेता आरजेडी के लिए फंड की व्यवस्था करते थे.

Bihar में फ्लोर टेस्ट से पहले rjd के 5 नेता cbi के रडार पर, पटना समेत कुल 24 ठिकानों पर हुई छापेमारी 7

सीबीआई ने आरजेडी के राज्यसभा सदस्य डॉ.फ़ैयाज़ अहमद के ठिकानों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी केंद्र की ED टीम की ओर से गई है. सूत्रों का कहना है कि बुधवार की सुबह से ही छापेमारी चल रही है. करीब 45 लोगों की टीम उनके घर और ठीकानों पर छापेमारी की है.डॉ. फ़ैयाज़ अहमद बिस्फी से राजद के भूतपूर्व विधायक और वर्तमान में राजद कोटे से राज्यसभा सांसद हैं.

Bihar में फ्लोर टेस्ट से पहले rjd के 5 नेता cbi के रडार पर, पटना समेत कुल 24 ठिकानों पर हुई छापेमारी 8

आरजेडी के राज्य सभा सांसद अशफाक करीम के घर सीबीआई ने दूसरी बार छापेमारी की है. पहली बार उनके घर से करोड़ों रुपए बरामद हुए थे.

Bihar में फ्लोर टेस्ट से पहले rjd के 5 नेता cbi के रडार पर, पटना समेत कुल 24 ठिकानों पर हुई छापेमारी 9

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी पूर्व MLC सुबोध राय के घर सीबीआई ने छापेमारी की है.इनके घर से कई महत्वपूर्ण कागजात भी मिले हैं. सुबोध रॉय आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी बताये जाते हैं.

Bihar में फ्लोर टेस्ट से पहले rjd के 5 नेता cbi के रडार पर, पटना समेत कुल 24 ठिकानों पर हुई छापेमारी 10

Next Article

Exit mobile version