RJD MP का बंद आलमारी खोलेगा राज, जानें CBI टीम को अहमद अशफाक करीम के कितने ठिकाने पर चल रही छापेमारी
CBI raids RJD MP Ahmed Ashfaq Karim: एक तस्वीर सामने आई है जिसमें सीबीआई की टीम कटिहार मेडिकल कॉलेज के ट्रस्टी राजद के राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम के चेंबर में आलमीरा तोड़ते नजर आ रही है.
राजधानी पटना सहित कई शहरों में बुधवार को सीबीआई टीम ने एक साथ रेड किया है.रेड के दौरान सीबीआई टीम को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा आरजेडी सांसद अहमद अशफाक करीम के आलमारी की हो रही है.सूत्रों की मानें तो इस आलमीरे में कई दस्तावेज मौजूद होने की सूचना सीबीआई टीम को थी. उक्त सूचना के आलोक में आलमीरा तोड़ा जा रहा है.हालांकि सीबीआई के स्तर पर आधिकारिक रूप से अब तक कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है.
अल-करीम यूनिवर्सिटी के रजिस्टर वजैनउद्दीन अंसारी ने कहा कि सीबीआई की 10 सदस्यों की टीम पर छापेमारी चल रही है, हालांकि उन्होंने इस छापेमारी में कुछ भी बरामद होने से इंकार किया है. इस बीच एक तस्वीर सामने आई है जिसमें सीबीआई की टीम कटिहार मेडिकल कॉलेज के ट्रस्टी राजद के राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम के चेंबर में आलमीरा तोड़ते नजर आ रही है. कहा जा रहा है कि सीबीआई को इसकी तलाश थी.
अल करीम यूनिवर्सिटी रजिस्टर द्वारा कटिहार राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम के ठिकाने पर छापेमारी की पुष्टि की गई है. इधर, राजद के नेता के समर्थक सीबीआई की इस छापेमारी के खिलाफ कटिहार मेडिकल कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं.उनका कहना है कि यह केंद्र सरकार की साजिश है. केंद्र सरकार फ्लोर टेस्ट को विफल करने के लिए राजद नेताओं के खिलाफ यह साजिश कर रही है.