Bihar News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने अपने ही विभाग में कार्यरत एक डीएसपी पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत दर्ज की है. सीबीआई ने डीएसपी के साथ-साथ उनके माता-पिता के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है. यह शिकायत पटना में शुरूआती जांच के आधार पर दर्ज की गई है.
समाचार चैनल न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई के बैंकिंग धोखाधड़ी विभाग में कार्यरत डीएसपी ब्रजेश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. सीबीआई ने बताया कि ब्रजेश और उनके माता-पिता कै संपत्ति में 300% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन ब्रजेश और उनके फैमिली इस संपत्ति बढ़ने का कारण नहीं बता पा रहे हैं.
जांच के बाद हुआ खुलासा- सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक ब्रजेश कुमार की संपत्ति वृद्धि के मामला सामने आया था, जिसके बाद शुरूआती जांच की गई, जिसके बाद 1.94 करोड़ की संपत्ति के बारे में ब्रजेश और उनके परिवारजन बता नहीं पाएं, जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई.
Posted By Avinish Kumar Mishra