नीट पेपर आउट कराने वाला संजीव मुखिया कहां छिपा है, क्या मेडिकल लीव लेकर बिहार से नेपाल हुआ फरार?

नीट पेपर लीक मामले में बिहार के संजीव मुखिया की खोज जारी है. उसके नेपाल भाग जाने की भी बात सामने आयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 27, 2024 11:46 AM

नीट पेपर लीक मामले की जांच जारी है. सीबीआई इस मामले में अब जांच कदम दर कदम आगे बढ़ा रही है. पेपर लीक के आरोपितों से बरामद मोबाइल, लैपटॉप वगैरह खंगाले जा रहे हैं वहीं देशभर में पकड़ाए आरोपितों के तार को भी जोड़ने का काम चल रहा है. इधर, बिहार में इओयू की जांच में पेपर लीक के मुख्य सूत्रधार के रूप में संजीव मुखिया का नाम सामने आया है. पेपर लीक कराने में उसकी बड़ी भूमिका सामने आ रही है. उसने अभ्यर्थियों से मोटी रकम की वसूली भी की है. संजीव मुखिया को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है लेकिन वो फरार है.

घर से फरार हुआ संजीव मुखिया

नीट पेपर आउट करने वाला संजीव मुखिया बिहार में अपने घर से फरार है. जब उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम नालंदा स्थित उसके गांव पहुंची तो वो वहां नहीं मिला. सूत्रों ने बताया कि संजीव मुखिया नेपाल भागा हुआ है और वहीं आश्रय लिए हुए है. जब उसके घर पर पुलिस पहुंची तो कुछ लोगों ने यही पुलिस को भी बताया कि संजीव नेपाल गया हुआ है. हालांकि सीबीआइ के सूत्र इस संभावना से इंकार करते हैं.

ALSO READ: PHOTOS: बिहार का कैंसर पीड़ित मासूम जब वाराणसी का ADG बना, खाकी वर्दी पहनकर एक्शन में दिखा प्रभात

6 मई से ही मेडिकल लीव लेकर भागा

संजीव मुखिया एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट भी 6 मई से ही नहीं गया है. उसने मेडिकल लीव के लिए यहां आवेदन दिया था. मेडिकल लीव में उसने जिक्र किया है कि वो अस्वस्थ है और इस वजह से लंबी छुट्टी पर जा रहा है. हालांकि अब ये एक पहेली बन गयी है कि आखिरकार संजीव मुखिया कहां है. इधर, सीबीआइ ने इओयू की जांच के आधार पर गिरफ्तार किए गए दो आरोपितों चिंटू सिंह और मुकेश कुमार की रिमांड कोर्ट से ले ली है. टैक्सी ड्राइवर मुकेश संजीव मुखिया का खास आदमी है. संजीव से चिंटू के भी करीबी संबंध रहे हैं. चिंटू के पास बिहार में प्रश्न-पत्र के सप्लाइ की जिम्मेदारी थी. सीबीआई दोनों से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version