CBSE 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा में सभी विषय के लिए होंगे अलग इंविजीलेटर, इस बार खास रहेगा यह नियम
सीबीएसई की ओर से 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस बार विभिन्न विषयों के लिए इंविजीलेटर को नियुक्त किया गया है. एक स्कूल में करीब 15 शिक्षकों को 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गयी है.
पटना: सीबीएसई की ओर से 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सभी स्कूलों को 2 जनवरी से 14 फरवरी तक प्रैक्टिकल व इंटनर्ल मार्क्स अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. शहर के सभी स्कूलों को 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा कराने के लिए इंविजीलेटर की सूची जारी कर दी गयी है.
इंविजीलेटर को नियुक्त किया गया
इसमें विभिन्न विषयों के लिए इंविजीलेटर को नियुक्त किया गया है. एक स्कूल में करीब 15 शिक्षकों को 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गयी है. इसमें साइंस, फिजिकल एजुकेशन, कंप्यूटर साइंस अदि विषयों की प्रोजेक्ट मार्क्स सौंपने की भी जिम्मेदारी दी गयी है.
10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा स्कूल के शिक्षक ही करायेंगे
वहीं 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा स्कूल के शिक्षक ही करायेंगे. शहर के विभिन्न स्कूलों ने रॉल नंबर के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल तैयार किया है. शहर के अधिकतर स्कूलों में 10 जनवरी से 12वीं के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा करायी जायेगी.
संत डोमेनिक सैवियोज हाई स्कूल के डायरेक्टर ग्लेन गॉल्सटन ने बताया कि सीबीएसइ द्वारा निर्धारित किये गये समय से पहले प्रैक्टिकल और इंटरनल मार्क्स अपलोड कर दिया जायेगा. वहीं संत कैरेंस हाइ स्कूल की प्राचार्य सीमा सिंह ने बताया कि 7 जनवरी से विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा करायी जायेगी.