CBSE 12th Result: साइंस में अश्विनी और अभिनव, आर्ट्स में अनुष्का व कॉमर्स में स्तुति पटना टॉपर
सीबीएसइ 12वीं के रिजल्ट में केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग की वाइ अश्विनी और सेंट कैरेंस के अभिनव कुमार संयुक्त रूप से पटना के साइंस टॉपर हैं. दोनों को 99% अंक मिले हैं. वहीं, आर्ट्स में नोट्रेडम एकेडमी की अनुष्का राय टॉपर रही हैं.
पटना. सीबीएसइ 12वीं के रिजल्ट में केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग की वाइ अश्विनी और सेंट कैरेंस के अभिनव कुमार संयुक्त रूप से पटना के साइंस टॉपर हैं. दोनों को 99% अंक मिले हैं. वहीं, आर्ट्स में नोट्रेडम एकेडमी की अनुष्का राय टॉपर रही हैं.
अनुष्का को 99% अंक प्राप्त हुए हैं. सेकेंड स्थान पर नोट्रेडम की ही नव्या ओझा (98.4%) हैं. कॉमर्स में नोट्रेडम की स्तुति बंका (98.8%) पटना की टॉपर रही हैं. सेकेंड स्थान पर संत माइकल स्कूल के अर्पित राज (98%) हैं.
पटना जोन में इस बार 24.34% अधिक रिजल्ट, रैंक में भी सुधार
पटना जोन का रिजल्ट इस बार 98.91 प्रतिशत है, जो पिछले साल से 24.34% अधिक है. इस बार पटना जोन ने अपने रैंक में सुधार करते हुए 14वां स्थान हासिल किया है.
पटना से नीचे देहरादून और प्रयागराज जोन हैं. पिछले साल 2020 में पटना जोन सबसे नीचे रहा था और त्रिवेंद्रम सबसे ऊपर रहा था. पिछले साल पटना जोन का रिजल्ट 74.57% रहा था.
चार सालों में पटना जोन का सबसे बेहतर रिजल्ट
बिहार और झारखंड (पटना जोन) के स्टूडेंट्स का प्रदर्शन पिछले साल (2020) से काफी बेहतर रहा. पिछले साल जहां 74.57 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे, वहीं, इस बार 98.91 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे. वहीं, 2019 में 66.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.
2018 में पटना जोन का पास प्रतिशत 70.54 रहा था. चार सालों में पटना जोन का यह सबसे बेहतर रिजल्ट है. रिजल्ट सुधार होने के बाद पटना जोन अंतिम पायदान (16वें) से ऊपर उठ कर 14वां स्थान प्राप्त किया है. हालांकि, ओवरऑल इस बार सीबीएसइ 12वीं का रिजल्ट काफी अच्छा हुआ है.
पिछले चार सालों में इस साल देशभर में सीबीएसइ का रिजल्ट काफी बेहतर रहा. इस बार 99.37% स्टूडेंट्स सफल हुए. वहीं, 2020 में 88.78% स्टूडेंट्स सफल हुए. 2019 में 83.40% व 2018 में 83.01% स्टूडेंट्स सफल हुए थे.
Posted by Ashish Jha