CBSE Board Examination-2021 : बदल गये प्रश्नपत्रों के पैटर्न, अब अंग्रेजी में रहेंगे 40 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न, यहां देखिए सैंपल पेपर
स्टूडेंट्स cbseacademic.nic.in पर जाकर सैंपल पेपर देख सकते हैं. इस बार प्रश्नपत्रों के पैटर्न को बदल दिया है.
पटना. सीबीएसइ की बोर्ड परीक्षा-2021 के लिए सीबीएसइ ने सभी विषयों के सैंपल पेपर के साथ मार्किंग स्कीम जारी कर दिया है.
स्टूडेंट्स cbseacademic.nic.in पर जाकर सैंपल पेपर देख सकते हैं. इस बार प्रश्नपत्रों के पैटर्न को बदल दिया है.
ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को बढ़ा दिया गया है. अंग्रेजी के प्रश्नपत्र पैटर्न में बदलाव के साथ सिलेबस भी कम कर दिया गया है.
बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के अंग्रेजी प्रश्नपत्रों को दो भागों में बांट दिया है. इसमें 40 अंकों के ऑब्जेक्टिव और 40 अंकों के सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे.
अंग्रेजी के सवालों को दो सेक्शन ए और बी में बांटा गया है. एक में पढ़ कर ऑब्जेक्टिव सवालों का जवाब देना होगा.
वहीं, लिटरेचर भी 20 मार्क्स का होगा. इसमें भी 20 प्रश्न दिये गये हैं. सीबीएसइ 2020 की बोर्ड परीक्षा में 10 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये थे.
अंग्रेजी की दो किताबों से वस्तुनिष्ठ और सब्जेक्टिव दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे. सीबीएसइ की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां 31 िदसंबर को घोिषत होगी.
10वीं साइंस में 20 अंकों के होंगे ऑब्जेक्टिव प्रश्न
12वीं के साइंस विषय को चार ग्रुपों में बांटा है. केमिस्ट्री में 70 अंकों की थ्योरी परीक्षा होगी. इसमें 16 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे.
वहीं, फिजिक्स में भी 16 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. वहीं, 10वीं साइंस में 20 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे.
Posted by Ashish Jha