22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE Exam Date 2023: 10th-12th बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी, बिहार के छात्र ऐसे करें डेटशीट डाउनलोड

सीबीएसई ने 2023 में होने वाले 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी कर दिया है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी. 10वीं का अंतिम पेपर 21 मार्च और 12वीं का अंतिम पेपर 5 अप्रैल को होगा.

पटना. इंतजार खत्म सीबीएसई ने 2023 में होने वाले 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी कर दिया है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी. 10वीं का अंतिम पेपर 21 मार्च और 12वीं का अंतिम पेपर 5 अप्रैल को होगा. करीब 34 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने इन दोनों परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

पूरे सिलेबस पर स्विच करें

बोर्ड आमतौर पर परीक्षा से 45 से 60 दिन पहले डेटशीट जारी कर देता है. वहीं सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि कोरोना महामारी के कारण कम किये गये सिलेबस की बजाये पूरे सिलेबस पर स्विच करें. डेटशीट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रैक्टिक्ल परीक्षा में एक साथ 30 छात्र शामिल होंगे।

12वीं के प्रैक्टिक्ल परीक्षा में एक साथ 30 छात्र शामिल होंगे. एलओसी के आधार पर छात्रों को समूह में बांटा जाएगा. वही तीन-तीन शिक्षकों का विषयवार समूह बनाया जाएगा. 2 जनवरी से लेकर 14 जनवरी 2023 तक प्रैक्टिकल की परीक्षा होगी. शिक्षा मंत्रालय ने पहले पुष्टि की थी कि सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 2023 में न्यूनतम 40 प्रतिशत प्रश्न और कक्षा 12वीं परीक्षा 2023 में 30 प्रतिशत योग्यता आधारित होंगे.

सैंपल पेपर भी जारी किये

कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए रिवाइज्ड सीबीएसई पेपर पैटर्नके अनुसार, बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए प्रश्न विभिन्न फॉर्मेट में आएंगे, जिसमें ऑब्जेक्टि व टाइप, कंस्ट्रक्टि व रिस्पॉन्स टाइप, असर्शन एंडएं रीजनिंग और केस बेस्ड प्रॉब्लम शामिल हैं. लिखित परीक्षा में 80 अंक होंगे, जबकि आंतरिक मूल्यांकन या प्रैक्टिकल में शेष 20 अंक के होंगे. बोर्ड ने ऑन मार्किंग स्कीम के साथ सैंपल पेपर भी जारी किये हैं.

ऐसे देख सकेंगे 10वीं-12वीं की डेटशीट

स्टेप 1- सबसेपहलेआधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- ‘Main Website’ लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- डेटशीट लिंक पर क्लि क करें.

स्टेप 4- सीबीएसई डेट शीट 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

स्टेप 5 -अब डेटशीट डाउनलोड कर लीजिए.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें