CBSE Practical Exam: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा ( CBSE class 10th 12th Exam) आज से शुरू हो जायेगी. बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर गाइडलाइन (Exam Guidelines) भी जारी किया है. सीबीएसई ने अपने सभी संबद्ध स्कूलों को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटरनल असेसमेंट एक मार्च से 11 जून तक कराने के लिए कहा है.
राज्यों द्वारा जारी गाइडलाइन को देखते हुए सभी स्कूल प्रैक्टिकल परीक्षा लेंगे. प्रत्येक बैच की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित होने के बाद स्कूलों को अपनी प्रयोगशाला को सैनिटाइज करना होगा. सीबीएसई ने स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 25 स्टूडेंट्स के एक बैच को दो सब-ग्रुप में बांट कर प्रैक्टिकल लेने को कहा है, ताकि सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन किया जा सके.
स्कूलों से कहा गया है कि वे सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करने के लिये अपने स्टूडेंट्स के लिए प्रवेश और बाहर निकलने के नियम बनायेंगे. प्रैक्टिकल के दौरान स्टूडेंट्स को कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान फेस मास्क पहनना, दस्ताने पहनना, सोशल डिस्टैंसिंग बनाये रखना होगा.
बोर्ड ने परीक्षार्थियों को सैनिटाइजर लाने की अनुमति दी है. प्रैक्टिकल व असेसमेंट पूरा होने के तुरंत बाद सही अंक स्कूलों को बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. सीबीएसई बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी प्रैक्टिकल परीक्षक द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करना स्कूलों के लिए अनिवार्य है.
बोर्ड द्वारा नियुक्त शिक्षकों के अलावा किसी अन्य के द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाती है, तो परीक्षा रद्द कर दी जायेगी और छात्रों को थ्योरी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आनुपातिक अंक दिये जायेंगे. बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा चार मई से 11 जून तक आयोजित होगी.
प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान हर बैच का अलग-अलग फोटो बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. एग्जाम सेंटर के अधिकारियों को को चार स्टेप में फोटो अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इस दौरान प्रायोगिक परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और इंटरनल असेसमेंट के अंक को अपलोड करना होगा. एक बार अंक अपलोड होने के बाद अंक में कोई बदलाव नहीं होगा.
कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए एक आइडी पर एक बैच बनाया जायेगा. स्टूडेंट्स का बैच बनाने के बाद अंक को अपलोड किया जायेगा. अंक अपलोड हर छात्र के नाम और रौल नंबर के साथ अलग-अलग किया जायेगा. अंक अपलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाला जायेगा. इस प्रिंट आउट को केंद्राधीक्षक बाद में क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करेंगे. प्रायोगिक परीक्षा समाप्त होने के बाद सारे छात्र का एक अंक पत्र निकाला जायेगा.
Posted By: Utpal kant