15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CTET का परीक्षा शेड्यूल हुआ जारी, बिहार में साढ़े चार लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

सीटीइटी निदेशक ने कहा है कि परीक्षा की तिथि व परीक्षा शहर उम्मीदवार देख सकते हैं. परीक्षा की पाली, समय और केंद्र की जानकारी एडमिट कार्ड में दिया जायेगा. एडमिट कार्ड परीक्षा के दो दिन पहले वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा.

सीबीएसइ की ओर से 16वें संस्करण सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीइटी) दिसंबर 2022 का विस्तृत शेड्यूल बुधवार को जारी कर दिया गया है. सीटीइटी 28 दिसंबर से सात फरवरी तक कंप्यूटर आधारित मोड (ऑनलाइन) में 24 दिन आयोजित होगी. इसके लिए लगभग 32.45 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. अधिक उम्मीदवार रहने के कारण परीक्षा सात फरवरी तक अलग-अलग तिथियों में आयोजित करायी जायेगी.

सीटीइटी की यह परीक्षा 28, 29 दिसंबर, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 जनवरी, 1, 2 3, 4, 6 और 7 फरवरी, 2023 को आयोजित की जायेगी. उम्मीदवार अपनी परीक्षा तिथि और अलॉटेड परीक्षा शहर की जानकारी वेबसाइट से ले सकते हैं. सीटीइटी निदेशक ने कहा है कि परीक्षा की तिथि व परीक्षा शहर उम्मीदवार देख सकते हैं. परीक्षा की पाली, समय और केंद्र की जानकारी एडमिट कार्ड में दिया जायेगा. एडमिट कार्ड परीक्षा के दो दिन पहले वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा.

परीक्षा शुरू

इससे पहले बुघवार से सीटीइटी शुरू हो गयी है. 28 और 29 दिसंबर को 74 शहरों में 243 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी. इसमें 2,59,013 उम्मीदवारों शामिल हो रहे हैं. बोर्ड ने अभी 29 दिसंबर तक चलने वाले एग्जाम का ही एडमिट कार्ड जारी किया है. नौ जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड दो जनवरी के बाद जारी किया जायेगा. एडमिट कार्ड सीबीएसइ की वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर अपलोड किया जायेगा.

पहली पाली सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी

परीक्षाएं दो अलग-अलग हिस्सों में आयोजित की जायेगी, पहली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जायेगी. दूसरे हाफ दोपहर 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जायेगा.

Also Read: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का परीक्षा कार्यक्रम जारी, नए साल में सत्र को पटरी पर लाने की हो रही तैयारी
राज्य से चार लाख 86 हजार 432 परीक्षार्थी होंगे शामिल

इस बार सीटीइटी में राज्य से चार लाख 86 हजार 432 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए पटना के अलावा आरा, भागलपुर, दरभंगा, गया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर में परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा. परीक्षा ऑनलाइन होगी. इस बार बिहार में 2,44,284 परीक्षार्थी की बैठने की क्षमता निर्धारित की गयी है. पटना में 1,76,439 , मुजफ्फरपुर में 12,018, दरभंगा में 12,018, समस्तीपुर 4,370, आरा में 8,740, भागलपुर में 17589 तो, वहीं गया में 13,110 परीक्षार्थी की संख्या निर्धारित की गयी है. अन्य लोगों का सेंटर अन्य राज्यों के दूसरे शहरों में होगा. सबसे ज्यादा एक लाख 76 हजार छात्र पटना में परीक्षा देंगे. परीक्षा 24 दिनों तक चलेगी. इसमें हर दिन अलग-अलग अभ्यर्थी की परीक्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें