CBSE शुरू करेगा पांच नये कोर्स, अब छठी क्लास से पढ़ाये जायेंगे मार्केटिंग, ब्यूटी एंड वेलनेस जैसे विषय

सीबीएसइ नये सत्र 2023-24 में छठी क्लास से पांच नये स्किल कोर्स शुरू करेगा. इनमें ट्रेवल एंड टूरिज्म, मार्केटिंग, मीडिया, ब्यूटी एंड वेलनेस, डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन कोर्स शामिल हैं. बोर्ड की इस पहल से बच्चों में सृजनात्मक क्षमता बढ़ने की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2022 7:44 AM
an image

पटना. केंद्र सरकार शिक्षा को रोजगार परक बनाने के लिए सतत प्रयास कर रही है. इसी क्रम में सीबीएसइ नये सत्र 2023-24 में छठी क्लास से पांच नये स्किल कोर्स शुरू करेगा. इनमें ट्रेवल एंड टूरिज्म, मार्केटिंग, मीडिया, ब्यूटी एंड वेलनेस, डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन कोर्स शामिल हैं. बोर्ड की इस पहल से बच्चों में सृजनात्मक क्षमता बढ़ने की उम्मीद है. छठी से लेकर आठवीं तक के स्टूडेंट्स के लिए नये सत्र में ये कोर्स शुरू करने का आदेश सीबीएसइ ने सभी स्कूलों को दिया है.

सत्र 2023-24 से इसे जरूर से लागू करें

इससे पहले सीबीएसइ स्कूलों में छठी से आठवीं के स्टूडेंट्स को फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करायी जा रही थी. सीबीएसइ ने स्कूलों से अनुरोध किया गया है कि छठी से आठवीं के छात्रों के लिए एक या एक से अधिक स्किल आधारित कोर्स पर विचार करें और सत्र 2023-24 से इसे जरूर से लागू करें. बोर्ड को उम्मीद है कि इन विषयों की पढ़ाई माध्यमिक स्कूलों में शुरू होने के बाद रोजगारपरक शिक्षा की जो मांग है वो काफी हद तक पूरी हो जायेगी.

12-12 घंटे का स्टडी मॉड्यूल

ये स्किल कोर्स शुरू करने के लिए स्कूलों को आवेदन करना है. छठी से आठवीं के स्टूडेंट्स के लिए 12-12 घंटे के स्टडी मॉड्यूल सीबीएसइ ने तैयार किये हैं, जिन्हें स्टूडेंट्स अन्य सब्जेक्ट के साथ पढ़ सकते हैं. बोर्ड पहले से ही 17 स्किल विषय सेकेंड्री और 37 स्किल विषय सीनियर सेकेंड्री लेवल पर चला रहा है. माध्यमिक स्तर पर स्किल सब्जेक्ट को छठेविषय के रूप में पेश किया गया है. इन विषयों का प्रैक्टिकल भाग 35 अंक और थ्योरी 15 अंकों की होगी.

30 से शुरू कर सकते हैं आवेदन

कोर्स शुरू करने के लिए सीबीएसइ ने कहा है कि सत्र 2023-24 में अगर कोई स्कूल 10वीं और 12वीं में अतिरिक्त विषय चलाना चाहते हैं, तो इसके लिए स्कूल 30 नवंबर से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Exit mobile version