फाइल- 7- शराब माफियाओं पर लगेगा सीसीएजेल से बाहर आने वाले लोगों की हो रही निगरानी

शराब माफियाओं पर लगेगा सीसीए,

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 5:21 PM

राजपुर. प्रखंड क्षेत्र में आगामी एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से सख्त हो गयी है. क्षेत्र के विभिन्न गांव से शराब कांड में जेल गए अभियुक्त पर विशेष नजर रखी जा रही है. चिन्हित शराब माफियाओं पर सीसीए लगाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि चिन्हित किए गए सभी माफिया विभिन्न मामलों में कई बार जेल जा चुके हैं. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. वही वैसे लोग जो जेल से छूटकर बाहर आ गए हैं और वह किसी राजनीतिक पार्टी के तरफ से वोट देने के लिए अपने प्रभाव में लाकर किसी को प्रभावित कर रहे हैं तो उनके ऊपर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों को चिन्हित कर दो लाख रुपये तक का बांड भरवाया जायेगा. शांतिपूर्ण चुनाव को संपन्न कराने के लिए पुलिस कप्तान के निर्देश के आलोक में रोहतास कैमूर एवं उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती इलाकों में भी सख्ती बढ़ा दी गई है.उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. अन्य जिला से भी आने वाले लोगों की सघन तलाशी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version