बिहार: CCTV में कैद हुआ भागलपुर में आभूषण कारोबारी से लूट के प्रयास की घटना, सूझबूझ से टली अनहोनी
Bihar News: भागलपुर में एक आभूषण कारोबारी से लूट का प्रयास किया गया. यह घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है. कारोबारी को संदेह हुआ तो वो वहीं रूक गए. बाइक सवार भी उनके पीछे ही रूके और फिर सूझबूझ के कारण अनहोनी टल गयी.
Bihar News: भागलपुर में एक आभूषण कारोबारी से लूट का प्रयास किया गया. सोनापट्टी के स्वर्ण कारोबारी से लूट के प्रयास का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जहां कारोबारी को संदेह हुआ कि सुनसान गली में बाइक पर सवार दो लोग उसका पीछा कर रहे हैं. जिसके बाद कारोबारी ने फौरन अपनी स्कूटी रोक दी. बाइक पर सवार संदिग्ध भी वहां उतर गया. जबकि कारोबारी तेजी से आगे निकल गया लेकिन उसका पीछा भी बाइक चालक ने किया. हालाकि वह तेजी से वापस भाग गया.
स्वर्ण कारोबारी का किया पीछा
सोनापट्टी के एक स्वर्ण कारोबारी से शनिवार देर रात करीब दस बजे लूट का प्रयास किया गया. पीछा किये जाने के संदेह पर कारोबारी ने तुरंत भीड़-भाड़ वाली जगह पर अपनी गाड़ी रोक दी और इस बात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. मामला तातारपुर थाना क्षेत्र का होने के बावजूद कोतवाली पुलिस ने पहले अपनी गश्ती गाड़ी को मौके पर भेजा. जहां कारोबारियों को सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद तातारपुर पुलिस को इस बात की जानकारी दी गयी. वहीं देर रात मामले को लेकर पीड़ित कारोबारी तातारपुर में आवेदन लिखने की प्रक्रिया करता रहा.
भागलपुर में आभूषण कारोबारी का पीछा करते बाइक सवार.. #Bihar pic.twitter.com/Dp1tUkKSMU
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) March 26, 2023
लाखों रुपये के स्वर्ण आभूषण और नकद लेकर जा रहा था कारोबारी
मिली जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार स्थित सोनापट्टी में आभूषण दुकान संचालक मंदरोजा मोहल्ले के रहने वाले अनिल कढ़ेल नामक व्यक्ति शनिवार देर रात अपनी दुकान बंद करने के बाद अपनी बाइक से घर जा रहे थे. उस वक्त उनके पास लाखों रुपये के स्वर्ण आभूषण और नकद रुपये भी मौजूद थे. दुकान से निकलने के बाद ही उन्हें शक हो गया कि एक बाइक पर बैठे दो लोग उनका पीछा कर रहे हैं.
Also Read: बिहार: कैंसर की मार झेल रहे भागलपुर के गांव में एक मरीज की मौत, 7 मरीजों ने छोड़ दिया इलाज, बढ़ी चिंता
पीछा करता रहा बाइक सवार
कोतवाली चौक पार कर मंदरोजा रोड पहुंचने पर भीड़ भाड़ वाली जगह देख उन्होंने अपनी बाइक रोक दी. उन्होंने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने अपनी बाइक रोकी तो रोड की दूसरी तरफ उनका पीछा करने वाले बाइक सवार भी रुक गये. उन्होंने उनके हाथ में आर्म्स देखा. जिसके बाद आनन फानन में पहले कोतवाली पुलिस को फोन लगाया और फिर परिजनों को इसकी जानकारी दी.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस उन इलाकों का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जहां से स्वर्ण कारोबारी गुजरे थे. फुटेज में एक संदिग्ध बाइक सवार को देखे जाने की बात सामने आयी है पर उनके पास किसी भी प्रकार का हथियार नहीं देखा जा रहा है.
Published By: Thakur Shaktilochan