14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार VIDEO: एसपी लिपि सिंह के सहरसा में दिनदहाड़े फायरिंग, कारोबारी जान बचाकर भागा, दहशत फैलाकर अपराधी फरार

बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. इसका एक उदाहरण सहरसा में देखने को मिला है. जहां बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. एक कारोबारी को निशाना बना लिया. लेकिन वो जान बचाकर भाग गया.

Bihar Crime News: बिहार में बेखौफ होकर अपराध की घटना को अंजाम देने का एक और वाक्या सामने आया है. ये अपराधकर्मी इतने बेखौफ हो गए हैं कि चर्चित आइपीएस अधिकारी के क्षेत्र में भी खुलेआम अपराध करने और भागने में इन्हें कोई हिचक नहीं होती. ऐसा ही मामला सहरसा से सामने आया है. जहां कि एसपी कद्दावर आइपीएस अधिकारी लिपि सिंह हैं. वहीं डीआइजी की कमान शिवदीप लांडे के हाथों में है. अपराधी बेखौफ होकर गोलीबारी करके भागे गए.

सहरसा में फायरिंग

सहरसा सदर थाना क्षेत्र के बटरहा कृष्णानगर वार्ड संख्या 22 में बाइक सवार अपरपाधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े हुई गोली फायरिंग की घटना को लेकर इलाके में दहशत फैल गयी. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सदर थाना की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गयी है.

कट्टे से फायरिंग, जान बचाकर भागा दुकानदार

बाइक से कॉलोनी पहुंच कट्टा से फायरिंग करते अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद है. इधर, घटना को लेकर कृष्णानगर के किराना दुकानदार कुंदन कुमार ने बताया कि वह दोपहर में अपनी दुकान के बाहर बैठकर प्याज को साफ कर रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर बैठे दो अपराधी वहां पहुंचे और कट्टा निकाल उन पर फायरिंग करने की कोशिश की. लेकिन वह जान बचाकर भाग निकला.


Also Read: बिहार: वाहन चोरों से तबाह महागठबंधन के कई दिग्गज नेता, बाइक के बाद अब घर के आगे से उड़ा ले गए ट्रैक्टर
हवाई फायरिंग करते हुए भागे बदमाश

बता दें कि इस घटना का सीसीटीवी फूटेज भी दिखाई पड़ रहा है. इसके बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकला. दुकानदार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

थानाध्यक्ष बोले

इधर, दिन दहाड़े कॉलोनी पहुंच दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों द्वारा की गयी हवाई फायरिंग को लेकर पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है. अपराधी को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें