पटना जंक्शन पर अश्लील फिल्म दिखाने के मामले में हो रही सीसीटीवी की जांच, अधिकारियों ने गठित की जांच कमेटी
जांच में प्लेटफॉर्म नंबर 10 के गेट नंबर पांच के पास लगी टीवी स्क्रीन पर ही अश्लील वीडियो चला है, जबकि हर प्लेटफॉर्म की टीवी स्क्रीन पर दिखाया जाने वाला वीडियो सेंट्रलाइज्ड तरीके से टेलीकास्ट किया जाता है. इस कारण अब हर प्लेटफॉर्म के सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है.
पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर पोर्न फिल्म चलने के मामले में पूर्व मध्य रेलवे ने एक जांच टीम गठित कर दी है. वहीं, एजेंसी के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार दत्ता स्टूडियो कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कुल दो एफआइआर दर्ज की गयी हैं. पहली एफआइआर आरपीएफ ने दर्ज की थी. अब दूसरी पटना जंक्शन रेल थाने में आइटी एक्ट के तहत जीआरपी ने दर्ज की है.
आरपीएफ भी जांच कर रही
इस मामले में दानापुर रेल डिविजन के सीनियर आरपीएफ कमांडेंट प्रकाश पांडा ने बताया कि आरपीएफ भी इसी बिंदु पर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि जांच में प्लेटफॉर्म नंबर 10 के गेट नंबर पांच के पास लगी टीवी स्क्रीन पर ही अश्लील वीडियो चला है, जबकि हर प्लेटफॉर्म की टीवी स्क्रीन पर दिखाया जाने वाला वीडियो सेंट्रलाइज्ड तरीके से टेलीकास्ट किया जाता है. इस कारण अब हर प्लेटफॉर्म के सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है.
एजेंसी का टेंडर रद्द, ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी
संबंधित एजेंसी मेसर्स दत्ता स्टूडियो कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक और उसके स्टाफ से जांच टीम ने पूछताछ की है. इसके साथ ही पटना जंक्शन पर एजेंसी की तरफ से चलायी जा रही सभी टीवी स्क्रीनों को डिस्कनेक्ट कर दिया है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के मुताबिक पोर्न फिल्म चलने की घटना काफी घृणित है और संबंधित एजेंसी का टेंडर रद्द कर दिया है और उसे ब्लैक लिस्ट में डालने की कार्रवाई भी हो रही है.
क्या था मामला
दरअसल रविवार को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर उस वक्त ऊहापोह की स्थिति पैदा हो गयी, जब यहां लगायी गयी टीवी स्क्रीन में पर पोर्न फिल्म अचानक चलने लगी. कुछ यात्रियों के मुताबिक, तीन मिनट तक विज्ञापन की जगह पोर्न फिल्म चलती रही. इसके बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया और उसने संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की है.