मोतिहारी में सेंट्रल बैंक के सीएसपी सेंटर में 5.45 लाख की लूट, दिनदहाड़े अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मोतिहारी में सेंट्रल बैंक के सीएसपी सेंटर में 5.45 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. बाइक सवार अपराधियों ने एनएच 27 के गढ़वा खजुरिया में संचालित सीबीआई की सीएसपी ब्रांच में डाका डाला है. इस दौरान उन्होंने फाइरिंग भी की है. पुलिस ने खोखा बरामद किया है.
मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र के एनएच 27 के गढ़वा खजुरिया में संचालित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सीएसपी में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने घुसकर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर 5.45 लाख रूपये की लूट की है. बताया जा रहा है कि लूट के दौरान लोगों को डराने के लिए अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग भी की. घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. पुलिस ने घटना स्थल से गोली का खोखा बरामद किया है. इसके साथ ही मामले की जांच कर रही है.
पांच अपराधियों ने बाइक से लूट को दिया अंजाम
घटना के बारे में सीएसपी के संचालक मुन्ना कुमार ने बताया कि शनिवार को वो अपने सीएसपी में बैठकर ग्राहकों से रुपये की लेनदेन कर रहा था. इसी बीच दो बाइक पर सवार पांच अधिकारियों ने सीएसपी में घुसे और गले में रखा हुआ 5.45 लाख रूपये लूट लिया. इसके बाद वहां से निकलते हुए फाइरिंग करते हुए भाग गए. गोली की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. लोग सीएसपी के सामने इक्कठा हो गए. मामले की सुचना कोटवा पुलिस को दी गयी. मामले में पुलिस सीसीटीवी फूटेज की जांच कर रही है. इसके साथ ही ग्राहकों के भी पूछताछ की जा रही है.
अपराधियों की पहचान में जुटी है पुलिस: थानाध्यक्ष
घटना के बाद पुलिस ने इलाके में अपने खबरी नेटवर्क को एक्टिव कर दिया है. कोटवा के थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि सेंट्रल बैंक की सीएसपी में लूट की घटना की जानकारी मिलने के साथ ही मौके पर वो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि लोग चार गोली फायर होने की बात कर रहे हैं. मगर घटना स्थल से अभी केवल दो खोखे मिले हैं. सीसीटीवी फूटेज की जांच करके अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द होगी.