Central Bank के खाता धारक के एकाउंट से लाखों रुपये का हुआ गबन, पुलिस भी हैरान, जाने पूरा मामला
Central Bank के खातधारक का लाखों रुपये के एकाउंट से गबन का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित ने थाने में एफआइआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. पीड़िता के एकाउंट से छह लाख रुपये गायब हुए हैं.
योगापट्टी में सेंट्रल बैंक मच्छरगावां में दर्जनों बैंक खाताधारकों के खाते से बैंक प्रबंधक विजय कुमार और जमुनिया गांव के नाम पर संचालित हो रहे मच्छरगावां में सीएसपी संचालक अफरोज सिद्दीकी के मिलीभगत से मच्छरगावां गांव निवासी अमित कुमार पिता केश्वर साह के खाता संख्या 3233448350 से एक बार 10 दिसंबर 2021 को दो लाख और दूसरी बार 20 जनवरी 2022 को चार लाख रुपये का गबन किया गया है. दोनों बार गबन रुपये सीएसपी संचालक अफरोज सिद्दीकी के खाता में ट्रांसफर किया गया है.
पीड़ित ने दर्ज करायी एफआइआर
मामले में पीड़ित ने थाने में एफआइआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सेंट्रल बैंक में गबन हुए खाताधारकों के रुपये के बावत और बैंक में आए नये मैनेजर की बदसलूकी का आवेदन मच्छरगांवां गांव निवासी अमित कुमार पिता केश्वर साह ने दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कर संबंधित विभाग को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा. इधर आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि इसकी जानकारी आवेदक को उस समय लगी, जब गांव के दर्जनों लोगों का रुपये सीएसपी संचालक अफरोज सिद्दीकी द्वारा रुपये चेक करने के लिए लिए गये. अंगूठे का निशान देने के बाद उन खाताधारकों का रुपये बैंक खाते से गायब होने की जानकारी दी गयी.
बैंक मैनेजर ने ग्राहक से की बदसलूकी
आवेदक ने बताया है कि वह सेंट्रल बैंक में जाकर मैनेजर से इसकी शिकायत की तो मैंनेजर ने पैसा लौटाने की बात कही. उसके घर जाने के बाद कुछ देर बाद सीएसपी संचालक अफरोज सिद्दीक़ी और मैनेजर विजय कुमार घर आकर दो लाख नकद रुपए दे दिए और दो-दो लाख का दो चेक काट कर दे दिए. दोनों लोगों द्वारा कुछ दिन बाद पैसा निकालने की कहकर चले गए. जब वह निर्धारित समय के बाद बैंक से पैसा निकालने गए तो दिए गए चेक वाले खाता में पैसा नहीं था. जब मैंने नए बैंक मैनेजर से चेक बाउंस करने की बात कही, बैंक में आए नये मैनेजर ने उसके साथ बदसलूकी करते हुए बैंक से भगा दिया.