केंद्र सरकार का DA से जुड़ा बड़ा फैसला ! Central Employees को Navratri से पहले मिल सकती है खुशखबरी

Central Employees और पेंशनभोगी महंगाई भत्ता, ( DA ) महंगाई राहत में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Navratri में मतलब इस माह के अंत तक सरकार डीए बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2022 4:34 PM

पटना. सरकारी केंद्रीय कर्मचारियों को Navratri से पहले खुशखबरी मिल सकती है. सूत्रों के अनुसार इस माह के अंत तक डीए में बढ़ोत्तरी का ऐलान हो सकता है. बता दें कि केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं.

Central Employees को लेकर ये महत्वपूर्ण फैसला

Central Employees और पेंशनभोगी महंगाई भत्ता, ( DA ) महंगाई राहत में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस माह के अंत तक सरकार डीए बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. बता दें कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर छमाही आधार पर दो बार डीए में इजाफा किया जाता है.

कई नियम में बदलाव

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर कई बदलाव भी किए हैं. हाल ही में केंद्र सरकार के अधीन कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने एक लेटर जारी किया है. इस लेटर में अलग-अलग लेवल के हिसाब से प्रमोशन की अनिवार्य योग्यता बताई गई है. मसलन, लेवल एक से लेवल 2 तक के प्रमोशन के लिए 3 साल की सर्विस जरूरी है. वहीं, लेवल 2 से लेवल 4 तक के प्रमोशन के लिए 8 साल काम करना जरूरी है.

प्रमोशन के लिए बना ये नियम

इस तरह लेवल 4 से लेवल 6 पर जाने के लिए 10 साल की सर्विस अनिवार्य बनाई गई है. इसी तरह लेवल 17 तक के लिए सर्विस के नियमों में बदलाव किया गया है. बता दें कि डीओपीटी ने सभी मंत्रालयों और विभागों से उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए भर्ती और सेवा नियमों में जरूरी बदलाव करने को कहा है.

जरूरी न्यूनतम योग्यता तय

वहीं, बता दें कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों की प्रमोशन के लिए जरूरी न्यूनतम योग्यता सेवा (minimum qualifying services) के नियमों को बदल दिया है. इससे केंद्रीय कर्मचारियों को प्रमोशन में लाभ मिलेगा. साथ ही डीए का इ‍ंतजार कर रहे कर्मचारियों को भी इस माह के अं‍त तक खुशखबरी मिल सकता है. केंद्र सरकार कई नियम में लगातार बदलाव कर रही है. जिसे जानना आपके लिए बहुत जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version