बाढ़ का जायजा लेने आज बिहार आयेगी केंद्रीय टीम, दरभंगा समेत कई जिलों का करेगी दौरा
गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम राज्य के मुख्य सचिव व बाढ़ प्रबंधन से जुड़े विभागों के प्रधान सचिवों के साथ बैठक करेगी.
पटना. केंद्र सरकार की टीम सूबे की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने सोमवार को बिहार पहुंचेगी. गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम राज्य के मुख्य सचिव व बाढ़ प्रबंधन से जुड़े विभागों के प्रधान सचिवों के साथ बैठक करेगी.
इसके बाद दरभंगा जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का एरियल सर्वे करेगी और कुशेश्वरस्थान के बाढ़ पीड़ित इलाकों का स्थल निरीक्षण करेगी. इसके बाद टीम वापस पटना लौट आयेगी.
मंगलवार को भागलपुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का एरियल सर्वे करेगी और नवगछिया के बाढ़ पीड़ित इलाकों का स्थल निरीक्षण कर वापस लौट आयेगी.
बुधवार को राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकरियों के साथ बैठक करेगी. दो दिनों तक बिहार में रह कर बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के बाद तीसरे दिन केंद्रीय टीम राज्य सरकार की तरफ से बाढ़ से हुए नुकसान के आकलन वाली प्रारंभिक रिपोर्ट पर चर्चा करेगी.
बैठक में बिहार सरकार के आला अधिकारी बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में केंद्रीय टीम को बतायेंगे और ज्ञापन सौंपेंगे.
Posted by Ashish Jha