19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक विभाग की नियुक्ति में तीन प्रमाण पत्र मिले फर्जी, मधुबनी में एक युवक व दो महिला गिरफ्तार

शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के दौरान एक युवक व दो महिला का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है. फर्जीवाड़ा का मामले सामने आते ही डाक अधीक्षक ने नगर थाना को मामले की सूचना दी. सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस ने तीनों फर्जी प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया.

मधुबनी. प्रधान डाकघर द्वारा जिले में शाखा डाकपाल, सहायक डाकपाल सहित अन्य पदों पर की जा रही बहाली में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के दौरान एक युवक व दो महिला का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है. फर्जीवाड़ा का मामले सामने आते ही डाक अधीक्षक ने नगर थाना को मामले की सूचना दी. सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस ने तीनों फर्जी प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया.

17 अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र का हुआ भौतिक सत्यापन

जानकारी के अनुसार बहाली के लिए पहुंचे 17 अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र के भौतिक सत्यापन के दौरान चार अभ्यर्थी का शैक्षणिक प्रमाण पत्र सत्य पाया गया. 13 अभ्यर्थी के प्रमाण पत्रों का बोर्ड के वेबसाइट से मिलान नहीं हो सका. वहीं तीन अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. उनके अलग-अलग प्रमाण पत्र में जन्मतिथि में अंतर था. सभी प्रमाण पत्र जम्मू कश्मीर स्टेट ओपेन स्कूल का है.

129 पदों पर नियोजन के लिए हुआ था ऑन लाइन आवेदन

जिले में शाखा डाकपाल, सहायक डाक पाल सहित अन्य 129 पदों पर नियोजन के लिए डाक विभाग ने ऑन लाइन आवेदन मांगा था. जिसमें उच्चतम मेधा अंक वाले अभ्यार्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन 16 से 21 सितंबर के बीच प्रधान डाकघर में होना था. फर्जी प्रमाण पत्र मामले का खुलासा भौतिक सत्यापन के लिए 5 बजे के बाद आए तीन अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद हुआ. डाक अधीक्षक महेश प्रसाद देव के अनुसार एक अभ्यर्थी रमेश कुमार मंडल घोघरडीहा थाना क्षेत्र के दाहापट्टी का रहने वाला है. वहीं गिरफ्तार महिला अभ्यर्थी में चकदह की गीता कुमारी व अररिया जिले की प्रीति कुमारी शामिल है. तीनों के प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है.

6 लाख रुपये पर बहाली की बात आयी सामने

डाक अधीक्षक के अनुसार भौतिक सत्यापन के लिए उपस्थित अभ्यर्थी रमेश कुमार मंडल के पास से 100 रुपये के नन ज्यूडिशियल स्टांप पर शैक्षणिक प्रमाण पत्र व बहाली के नाम पर बनाए गये 6 लाख रुपये का एंग्रीमेंट मिला है. जिसमें 80 हजार रुपये देने व बहाली के बाद और राशि देने की बात अंकित है.

जांच में जुटी पुलिस

मामले को लेकर डाक अधीक्षक ने नगर थाना में आवेदन दिया है. साथ ही फर्जी अभ्यर्थी को भी पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष राजा ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें