Cet Integrated B.Ed Exam: मुजफ्फरपुर में कल होगी परीक्षा,एडमिट कार्ड की 2 कॉपी और मूल पहचान पत्र अनिवार्य

मुजफ्फरपुर में चार वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त को प्रवेश परीक्षा होनी है. इसके लिए शहर में 10 केंद्र बनाये गये हैं. सुबह नौ बजे से प्रवेश शुरू हो जायेगा. 10.50 बजे के बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा. सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा होनी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 5:43 AM

मुजफ्फरपुर. चार वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी इंटीग्रेटेड बीएड 2022) में अभ्यर्थियों को दो कॉपी में एडमिट कार्ड के साथ ही फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र लेकर केंद्र पर जाना है. प्रवेश पत्र व फोटो पहचान पत्र के बगैर परीक्षार्थी को केंद्र परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा. 28 अगस्त को प्रवेश परीक्षा होनी है. इसके लिए शहर में 10 केंद्र बनाये गये हैं. सुबह नौ बजे से प्रवेश शुरू हो जायेगा. 10.50 बजे के बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा. सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा होनी है.

परीक्षार्थी की भौतिक रूप से होगी जांच

प्रवेश परीक्षा को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में सभी केंद्राधीक्षक, स्टैटिक व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की. डीएम ने कहा कि परीक्षाथियों के परीक्षा केंद्र या हाॅल में प्रवेश करने से पूर्व केंद्राधीक्षक प्रत्येक परीक्षार्थी की भौतिक रूप से जांच कराते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके पास किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री नहीं है. लिखित सामग्री, प्रवेश-पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लुट्रूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पामटॉप, पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जाना है.

वेबसाइट से डाउनलोड कर लें प्रवेश पत्र

परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश-पत्र वेबसाइट (www.bihar-cetbed-lnmu.in) से डाउनलोड करना है, जो कि दो प्रतियों में फोटोयुक्त होगी. दोनों ही प्रति लेकर वे परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे. साथ में फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर पहचान-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य) लाना अनिवार्य होगा. परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान यदि किसी प्रकार का कदाचार करते पकड़े गये, तो उनकी पात्रता रद्द कर दी जायेगी.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

आरडीएस कॉलेज एडमिस्ट्रेशन ब्लॉक , आर्ट्स ब्लॉक व साइंस ब्लॉक, एमडीडीएम कॉलेज, एमपी सिन्हा साइंस काॅलेज, एलएस कॉलेज परीक्षा भवन, आर्ट्स ब्लॉक व साइंस ब्लॉक, ललित नारायण तिरहुत कॉलेज व एमएसकेबी कॉलेज.

Next Article

Exit mobile version