बिहार में सांसद पर चेन स्नेचर ने तान दी पिस्टल, 9 किलोमीटर तक पीछाकर बॉडीगार्ड ने 3 को पकड़ा

बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिनदहाड़े बीच सड़क पर सांसद के ऊपर भी पिस्टल तान देने से नहीं डर रहे हैं. शुक्रवार को ऐसी ही एक घटना औरंगाबाद में हुई है. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से सफर कर रहे भाजपा सांसद सुशील सिंह पर चेन स्नेचरों ने पिस्टल भिड़ा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2023 6:05 PM

औरंगाबाद. बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिनदहाड़े बीच सड़क पर सांसद के ऊपर भी पिस्टल तान देने से नहीं डर रहे हैं. शुक्रवार को ऐसी ही एक घटना औरंगाबाद में हुई है. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से सफर कर रहे भाजपा सांसद सुशील सिंह पर चेन स्नेचरों ने पिस्टल भिड़ा दिया. इतना ही नहीं चेन स्नेचर ने हथियार तानकर कहा कि हमारा पीछा न करो, नहीं तो मार देंगे गोली. इतना कह कर चेन स्नेचर तेजी से भाग निकले. सांसद ने करीब नौ किमी तक चेन स्नेचर का पीछा किया. सड़क पर बाइक गिरने के बाद सांसद के अंगरक्षकों ने तीनों चेन स्नेचर को पकड़ लिया.

अपराधियों को लगा कि सांसद उसका पीछा कर रहे

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा सांसद अपने काफिले के साथ कहीं जा रहे थे. इसी दौरान बारुण थाना क्षेत्र के सोन पुल के समीप बाइक सवार तीन अपराधी सरिता गुप्ता नामक महिला का चेन छीन कर अपराधी भाग रहे थे. सांसद की गाड़ी उसके पीछे तेजी से जा रही थी, अपराधियों को लगा कि सांसद उसका पीछा कर रहे हैं. इसके बाद बदमाशों ने गाड़ी को रोका और सांसद जैसे ही गाड़ी का शीशा नीचे उतारे, उनपर पिस्टल तान दी और कहा कि अगर पीछा करोगे तो गोली मार देंगे. इसके बाद सुरक्षा गार्ड से लेकर समर्थक तक हैरान और परेशान हो गये. सुरक्षा गार्ड जैसे ही गाड़ी से उतरने लगा, अपराधी भागने लगे. करीब 9 किमी तक भागने के बाद अपराधियों को लगा कि अब उनका बचना मुश्किल है, तो एनएच-19 पर ही मधुपुर गांव के समीप कट से दूसरे लेन में घुसने लगे. इसी क्रम में अपराधियों की बाइक फिसल गयी और तीनों गिर गये. तीनों चेन स्नेचर को पकड़ लिया गया.

तीनों पुलिस के हवाले

ठीक उसी वक्त बारुण थाना की पुलिस भी पहुंच गयी. इसके बाद सांसद ने अपराधियों को बारुण थाना के हवाले कर दिया. पकड़े गये अपराधियों में रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के बांक गांव निवासी टिंकू कुमार, आनंद कुमार ठाकुर और ईदगाह मुहल्ला डिहरी निवासी बिट्टू यादव शामिल है. इनके पास से एक ऑटोमैटिक पिस्टल, एक कट्टा, सात कारतूस, एक मोबाइल और बाइक बरामद किया गया है. महिला से लूटी गयी चेन भी बरामद कर ली गयी है. जिस बाइक पर सवार होकर लुटेरे भाग रहे थे, उस पर नंबर भी अंकित नहीं था. ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि बाइक चोरी की है.

जो हुआ वो कभी सोचा नहीं था 

इस पूरे घटना पर औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जिसकी उम्मीद नहीं थी, आज वैसा बिहार हमें दिख रहा है. कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, जिस तरह से अपराधियों ने हिम्मत की है. इसे जंगलराज नहीं तो और क्या कहेंगे. अपराधी जब चाहे जहां चाहे किसी को भी टारगेट कर लें, लेकिन गूंगी बहरी सरकार वहां पर हाथ धरे बैठी रह जायेगी. दावा बहुत बड़ी कर देती है, काम कितना होता है, इसका तो भगवान ही मालिक है. उन्होंने कहा कि आज कुछ भी हो सकता था, लेकिन हम सब सुरक्षित बच गये हैं.

Next Article

Exit mobile version