पटना. राजधानी की सड़कों पर एक बार फिर छिनतई की घटनाएं बढ़ गयी हैं. नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद ऐसी वारदातों पर लगभग लगाम लग चुका था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में ऐसी वारदातों में अचानक बढोतरी दर्ज की जा रही है. शहर में एक बार फिर चैन स्नेचर गिरोह सक्रिय है. चैन स्नेचिंग की अचानक बढ़ी घटनाएं पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती है. ताजा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके का है. यहां सोमवार को दिन-दहाड़े भीड़ भाड़ में वाले इलाके में बाइक सवार दो उचक्कों ने महिला वार्ड पार्षद के गले से सोने की चेन खिंच कर भाग निकले.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना सिटी के नूरपुर इलाके की रहने वाली महिला वार्ड पार्षद अपनी बीमार मां को देखने निजी अस्पताल जा रही थी, उसी दौरान तभी बाइक सवार उचक्के गले से चेन छीन कर फरार हो गये. महिला पार्षद ने शोर मचाने का काम किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस घटना की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद महिला पार्षद ने कदम कुआं थाने में मामला दर्ज कराया है. जहां पुलिस ने फुटेज के आधार पर उचक्कों की पहचान करने में जुट गई है. पार्षद ने सोने की चैन की कीमत लाखों रुपए से ऊपर की बता रही है.
पिछले सप्ताह ही अपराधियों ने शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके ऊर्जा स्टेडियम के पास चेन लूटने के दौरान एक महिला समेत चार लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया था. बताया गया था कि बाइक पर सवार तीन अपराधी ऊर्जा स्टेडियम के पास घात लगाए बैठे थे. इसी दौरान हॉस्टल संचालक महिला समेत चार लोग स्कूटी और बुलेट पर सवार होकर घर लौट रहे थे. जब अपराधियों ने इनसे चेन मांगा तो पीड़ित चेन दे भी रहे थे. लेकिन, इसी दौरान सभी ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद अपराधियों ने उन लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी. सभी घायलों को आनन-फानन में आईजीआईएमएस ले जाया गया, जहां देर रात सभी का ऑपरेशन किया गया.