उत्तर प्रदेश का ‘नानी गैंग’ बिहार भी पहुंचता है. इस गैंग में महिलाएं ही रहती हैं. इसी गैंग की महिला चोरों को मुजफ्फरपुर जिले के प्रसिद्ध गरीबस्थान मंदिर में पकड़ा गया. ये शातिर महिलाएं श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन उड़ाती हैं.गरीब स्थान मंदिर में नया साल के अवसर पर महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन उड़ाने में गिरफ्तार 11 महिलाएं यूपी के गोरखपुर जिले की हैं. ये सभी प्रसिद्ध महिला चोर गिरोह नानी गैंग से जुड़ी हुई है. पुलिस ने इन्हें रंगे हाथों पकड़ा है. नये साल में मंदिरों में भीड़-भाड़ के बीच महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन काटने ये पहुंची थीं.
इस गैंग में नानी के नाम से प्रसिद्ध गीता देवी, उसकी बेटी संगीता कुमारी व नतनी रौशनी कुमारी इस गैंग में शामिल है. सोने की चेन व आभूषण, पर्स चोरी इनका खानदानी पेशा है. नगर थाने पर गिरफ्तार महिला चोरों से पुलिस ने लंबी पूछताछ की. पहले सभी ने पुलिस को बरगलाने के लिए अपना घर हाजीपुर, और फिर सिवान बताया. जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो सभी ने अपना असली नाम पता बताया है. गिरफ्तार महिला चोरों में यूपी के गोरखपुर के सलेमपुर देवरिया थाना के रीता देवी, तारा देवी, रौशनी कुमारी, संगीता कुमारी, संत कबीर जिला के खलिलाबाद थाना के बहुआरा की सुनीता देवी व सरोज देवी, गोरखपुर जिला के सरूवातल थाना की शीला देवी, सहजनवा थाना की गुड़िया कुमारी, खलिलाबाद थाना क्षेत्र की मनीषा देवी और गोरखपुर के महुआरी के सीमा देवी शामिल हैं. वहीं, भागने वाली महिला चोर गोरखपुर की मीना देवी है.
नगर थाने पर महिला दारोगा को गिरोह की सरगना 62 साल की गीता देवी ने बताया कि उसके गिरोह में दो दर्जन से अधिक महिला शामिल हैं. ये लोग यूपी व बिहार में लगने वाले मेले में पहुंचती हैं. जहां अत्यधिक लोगों की भीड़ जुटती है उसको अपना टारगेट बनाती हैं. पिछले साल सात की संख्या में वे लोग आयी थीं. इस दौरान गरीब स्थान मंदिर व देवी मंदिर में चार सोने की चेन चोरी करने में सफल रही.
Also Read: बिहार: सीतामढ़ी में प्रेम- प्रसंग से नाराज मां- बाप ने की नाबालिग बेटी की हत्या,सबूत मिटाने के लिए किया ये काम
सरगना ने बताया कि उसके गिरोह की दो महिलाओं को पुलिस ने पकड़ लिया था. इसके बाद चेतावनी देकर अगले दिन छोड़ दिया गया था. इस बार नये साल के अवसर पर 12 महिलाओं का ग्रुप 31 दिसंबर की रात ही ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंच गयी. रात तीन बजे तक वह जंक्शन के बाहर ही रही. इसके बाद गरीब स्थान मंदिर पहुंच गयी. चार- चार लोगों के ग्रुप में बंटकर वे लोग श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ लाइन में लग गयी. इस दौरान दो महिलाओं के गले से सोने की चेन उन्होंने उड़ा भी लिया था. लेकिन, अत्यधिक भीड़ होने के कारण उनके शरीर का बैलेंस बिगड़ गया और चेन नीचे गिर गया. फिर, श्रद्धालुओं के शोर मचाने के बाद वे लोग पकड़ी गयी. नगर थाने के थानेदार विजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी महिला प्रोफेशनल चोर है. यूपी का यह प्रसिद्ध चोर गिरोह है. इनको जेल भेजा जा रहा है.
दरभंगा में भी नववर्ष के प्रथम दिन सोने की चेन पहनकर मंदिर में पूजा अर्चना करने जाना कई महिलाओं को महंगा पड़ गया. भीड़ का फायदा उठाकर बदमाशों ने कई महिलाओं के गले से चेन उड़ा लिया. इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. बदमाशों ने श्यामा माई मंदिर में कई महिलाओं के गले से सोने का चेन व लहेरियासराय स्थित मंदिर से एक महिला के गले से मंगलसूत्र उड़ा लिया.
इधर, पटना में नववर्ष को लेकर एक जनवरी को घूमने वाले लोगों को पॉकेटमार गिरोह ने अपना निशाना बनाया. महावीर मंदिर, बुद्ध स्मृति पार्क, तारामंडल, गोलघर आदि जगहों पर पॉकेटमारों ने किसी का मोबाइल फोन गायब कर दिया, तो किसी का पर्स चुरा लिया. करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने केवल कोतवाली थाने में अपने मोबाइल फोन व पर्स के गुम होने की शिकायत की. गांधी मैदान थाने में भी कई लोगों ने मोबाइल गुम होने की जानकारी दी. महावीर मंदिर में नववर्ष को लेकर पूजा-पाठ करने वाले लोगों की भीड़ उमड़ी थी. इस दौरान भीड़-भाड़ का फायदा उठा कर पॉकेटमारों के गिरोह ने लोगों के पॉकेट काट कर मोबाइल फोन गायब कर दिया. कुछ ऐसी ही स्थिति जेपी गंगा पथ पर भी रही. वहां भी घूमने आये कई लोगों के मोबाइल फोन को चोरों ने गायब कर दिया.
बता दें कि कि पर्व-त्योहार के दौरान यूपी की अलग-अलग जगहों से महिलाओं, बच्चों का गिरोह पटना आता है और पॉकेटमारी की घटना को अंजाम देता है. पुलिस भीड़ को संभालती रह जाती है और पॉकेटमार अपना काम कर निकल जाते हैं.
बुद्धा कॉलोनी इलाके की रहने वाली सैन्य अधिकारी की पत्नी काजल सिंह का आइफोन बदमाशों ने पटना जू में गायब कर दिया. वह नये साल को लेकर जू घूमने गयी थीं. इसी दौरान किसी ने उनके ब्लेजर से मोबाइल फोन निकाल लिया. एनआइटी के सहायक प्रोफेसर रवि कुमार की पत्नी शालिनी के ब्लेजर से भी बदमाशों ने मोबाइल फोन गायब कर दिया. यह घटना उनके साथ पटना जू में हुई. दोनों ने सचिवालय थाने में मामला दर्ज कराया है.