Loading election data...

Bihar Murder: अररिया में पूर्व चेयरमैन की हत्या, घात लगाकर बैठे अपराधियों ने धारदार हथियार से किया वार

Araria murder case: घात लगाकर बैठे अपराधियों ने कुदाल, फरसा व कुल्हाड़ी से वार कर पूर्व चेयरमैन अधमरा कर दिया. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2023 10:51 PM

अररिया में दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है जहां सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकरा पंचायत वार्ड-6 में भूमि विवाद में पूर्व चेयरमैन को धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक बोकरा पंचायत वार्ड-6 निवासी स्व मो सफीक के पुत्र सह पूर्व चेयरमैन मो जाहिद(42) हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अररिया नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घटना की जांच में जुट गयी है.

तलवार, छूरा, लोहे की रॉड जैसे हथियारों से बेरहमी से पीटा

मृतक की पत्नी बीवी झनकी ने बताया कि मंगलवार की सुबह उनके पति मो जाहिद घोड़े को चराने घर से तीन किलोमीटर दूर खेत गये थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये बैठे डोरिया पंचायत के वार्ड सदस्य सरफराज, शिक्षक तहसीन आलम, मो ताजुद्दीन अपने बेटे मो अनवर, मो दिलवर, सरवर आलम, अकबर आलम व मो सज्जाद अपने बेटे अंजर, अकबर, बेचन आलम, मो चून्ना अपने पिता मो आलम और आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों ने जाहिद को घेर लिया. इसके बाद जाहिद को जबरन घोड़े से उतार कर घसीटते हुए मोकीम ऑटो वाले को लेकर आम के बगीचे में ले गये. वहां पहुंचते ही सब मिलकर तलवार, छूरा, लोहे की रड जैसे हथियारों से बेरहमी से पीट-पीट कर उन्हें अधमरा कर दिया.

तड़प कर मर गया जाहिद, वीडियो हो रहा वायरल

घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें जाहिद सभी हमलावरों के नाम बता रहा है. वह तड़प रहा है. परिजन पुलिस को फोन लगा रहे हैं. सिमराहा पुलिस फोन रिसिव नहीं करती है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मक्का के खेत में घायल पड़े मो जाहिद को सुबह करीब 10:00 बजे सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना को लेकर बोकरा पंचायत के सरपंच मासूम मो यहां खान ने बताया कि बिहार सरकार की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुई वर्चस्व की लड़ाई में मो जाहिद की मौत हो गयी.

Also Read: पटना घाट से पटना साहिब स्टेशन तक बनेगी फोरलेन सड़क, रेलवे से जमीन मिलने के बाद शुरू होगा निर्माण
पत्नी का फर्द ब्यान दर्ज कर की जा रही है कार्रवाई

वहीं इस मामले में मृतक की पत्नी का फर्द ब्यान ले लिया गया है. मामले का संबंध फारबिसगंज थाना क्षेत्र से है. इसलिए अग्रेतर कार्रवाई को लेकर फारबिसगंज थाना को फर्द ब्यान भेज दिया गया है. जहां से आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version