चैती छठ 2023: पटना के इन 24 जानलेवा घाटों पर भूलकर भी नहीं जाएं, व्रतियों के लिए कहां है खास सुविधा? जानें..

Chaiti Chhath Puja 2023: पटना नगर निगम चैती छठ की तैयारी में युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है. इसबार 24 घाटों को खतरनाक घोषित कर दिया गया है. जिसपर व्रतियों को नहीं जाने की अपील की गयी है. घाट पर सुरक्षा, महिलाओं के लिए विशेष रूप से चेंजिंग रूम समेत अन्य इंतजाम किए गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2023 8:28 AM
an image

Chaiti Chhath Puja 2023: पटना नगर निगम शुक्रवार को भी चैती छठ की तैयारी में युद्ध स्तर पर जुटा रहा. गांधी घाट की बैरिकेडिंग पूरी होने के साथ ही वहां की तैयारी पूरी हो गयी जबकि काली, कृष्णा, रानी घाट घग्घा घाट पर भी यह अंतिम चरण में दिखा. इन घाटों की सफाई के साथ ही मिट्टी का कटाव एवं बैरिकेडिंग के कार्य पूरे किए जा रहे हैं. चिन्हित घाटों की सफाई, घास कटाव एवं सम्पर्क पथ निर्माण का कार्य भी करवाया जा रहा है.

तालाबों की भी सफाई एवं सज्जा 

कार्यपालक पदाधिकारियों द्वारा घाटों का निरीक्षण कर गंगा का स्तर, मिट्टी कटाव एवं बैरिकेडिंग आदि आवश्यक कार्य की निगरानी भी दिखी. पटना नगर निगम शहर में स्थित तालाबों की भी सफाई एवं सज्जा भी कर रहा है. घाट पर सुरक्षा, महिलाओं के लिए विशेष रूप से चेंजिंग रूम का निर्माण, रौशनी, पीने के पानी एवं शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है, जिससे व्रतधारियों को कोई परेशानी ना हो और व्रती अपना पर्व पवित्रता के साथ मना सकें.

इन घाटों पर भूलकर भी नहीं जाएं..

एलसीटी घाट, पहलवान घाट, राजापुर पुल घाट, मिश्री घाट, गुलबी घाट, बीएन राय घाट, रौशन घाट, पथरी घाट, कदम घाट, कोयला घाट, घसियारी घाट, नरकट घाट, अदालत घाट, लोहरवा घाट, मठ केदार नाथ घाट, हनुमान घाट, गोसांईं घाट, राजा घाट, बहरवा घाट, करनालगंज घाट, सोनार घाट, दीघा पोस्ट ऑफिस घाट, बिंद टोली घाट, जहाज घाट.

Also Read: तेजस्वी यादव आज दिल्ली में CBI के सवालों का करेंगे सामना, गिरफ्तारी को लेकर सबकुछ हो चुका है साफ, पढ़िए..
25 से 28 मार्च तक गंगा में नहीं चलेंगी नावें

चैती छठ को लेकर 25 मार्च से लेकर 28 मार्च तक पटना की गंगा नदी में निजी बोट व नाव का परिचालन नहीं होगा. पटना सदर के अनुमंडल दंडाधिकारी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.

शनिवार से शुरू होगा चार दिवसीय महापर्व

  • 25 मार्च 2023 नहाय खाय

  • 26 मार्च 2023 खरना

  • 27 मार्च 2023 पहला अर्घ्य

  • 28 मार्च 2023 दूसरा अर्घ्य

43 घाटों पर नगर निगम ने की है तैयारी

अंचल -घाट

  • नूतन राजधानी अंचल- 08

  • पाटलीपुत्रा अंचल -06

  • बांकीपुर अंचल -10

  • पटना सिटी -11

  • अजीमाबाद -08

कुल 43 -घाट

Exit mobile version