Chaiti Chhath Puja 2023: भगवान भास्कर को आज दिया जाएगा पहला अर्घ्य, छठ व्रत पर जानें अर्घ्य देने का सही समय
Chaiti Chhath Puja 2023: भगवान भास्कर के आराधना का व्रत चैती छठ में आज अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. जबकि, मंगलवार को उदय होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही, आस्था का ये महापर्व समाप्त हो जाएगा. शाम तीन बजे के आसपास से ही गंगा घाट पर व्रतियों की भीड़ देखने को मिल रही है.
Chaiti Chhath Puja 2023: भगवान भास्कर के आराधना का व्रत चैती छठ में आज अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. जबकि, मंगलवार को उदय होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही, आस्था का ये महापर्व समाप्त हो जाएगा. शाम तीन बजे के आसपास से ही गंगा घाट पर व्रतियों की भीड़ देखने को मिल रही है. हालांकि, ज्यादातर लोग अर्घ्य (Chaiti Chhath Puja Arghya Timing) के समय को लेकर कंफ्यूज दिख रहे हैं. छठ के लिए गंगा घाटों (Ganga Ghat) पर विशेष इंतजाम भी किए गए हैं. बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, रोशनी एवं संपर्क पथों का पूरा इंतजाम किया गया है. कई घाटों पर व्रतियों के कपड़ा बदलने का भी इंतजाम किया गया है.
अर्घ्य देने का सही समय क्या है
ज्योतिषाचार्य पं अजित कुमार मिश्रा बताते हैं कि आस्था के महापर्व छठ का विशेष महत्व है. भगवान कृष्ण ने भी इस व्रत को किया था. लोक आस्था के इस पर्व को सबसे कठिन पर्व के रूप में देखा जाता है. इसमें व्रतियों को करीब 36 घंटों का उपवास रखना होता है. इस पूजा में आज शाम व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देंगी. आज शाम, पटना में सूर्यास्त शाम 06.03 मिनट पर हो रहा है. ऐसे में व्रतियों को 5.30 के बाद अर्घ्य देना चाहिए. हालांकि, लोग अपनी सुविधा के अनुसार शाम चार बजे के बाद कभी भी अर्घ्य दे सकते हैं.
Also Read: Chaiti Chhath Puja 2023 Arghya Timing, Sunset Time Live: चैती छठ संध्या अर्घ्य आज, जानें सूर्यास्त का समय
मंगलवार के कब दिया जाएगा अर्घ्य
चैती छठ व्रत के आखिरी दिन यानी मंगलवार को उदय होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ये व्रत समाप्त हो जाएगा. ज्योतिषाचार्य पं अजित कुमार मिश्रा बताते हैं कि राजधानी पटना में मंगलवार को सूर्योदय सुबह 05.46 बजे होगा. ऐसे में व्रतियों को इसके बाद ही अर्घ्य देना चाहिए.
पटना के 76 घाटों पर मुस्तैद रहेगी प्रशासन
पटना में छठ व्रत का उत्साह देखने को मिल रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा भी इसके लिए पूरे इंतजाम किये गए हैं. रविवार को प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने भी छठ की तैयारी का जायजा लिया था. पटना में 76 घाटों पर पुलिस और प्रशासन की टीम तैनात है. इसके साथ ही, खतरनाक एवं अनुपयुक्त 21 घाटों पर भी निगरानी के लिए टीम तैनात की गयी है. जिला प्रशासन के द्वारा सूचना जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या 0612-2219810/2219234) एवं आपात सेवा के नंबर 112 पर की भी परेशानी की स्थिति में संपर्क करने का निर्देश दिया गया है.