बिहार: जमुई में डीजे वाहने से टकराकर पुलिस गाड़ी के परखच्चे उड़े, 2 जवानों की मौत, कई जख्मी
जमुई में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां चकाई थाने की गश्ती गाड़ी और एक डीजे वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इस टक्कर में पुलिस जिप्सी के परखच्चे उड़ गए. दो होमगार्ड जवानों के मौत की बात सामने आ रही है.
जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र में एक डीजे लदा पिक अप वाहन और पुलिस जिप्सी की भीषण टक्कर में होमगार्ड के दो जवानों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन पुलिसकर्मी सहित कुल तेरह लोग इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक होमगार्ड जवान की पहचान सोनो थाना क्षेत्र निवासी कौशलेंद्र यादव और अरविंद सिंह के रूप में हुई है. घटना बीती रात बारह बजे के करीब की बताई जाती है. चकाई थाना क्षेत्र के महेशापत्थर के समीप यह हादसा पेश आया है.
चकाई थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी के साथ हादसा
जानकारी के अनुसार बीते देर रात्रि चकाई थाना पुलिस की गश्ती टीम जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह सहित सात की संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे, उनके द्वारा रात्रि पेट्रोलिंग किया जा रहा था. इसी क्रम में महेशापत्थर के समीप सोनो की दिशा से आ रही एक डीजे लदी पिकअप वाहन ने उक्त गश्ती गाड़ी में सामने से ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिक अप वाहन थाना की जिप्सी के ऊपर चढ़ गया और पलट गया.
दो होमगार्ड जवानों की मौत
इस हादसे में एक होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य होमगार्ड जवान ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. जबकि एसआई सच्चिदानंद सिंह, होमगार्ड जवान कुंदन गुप्ता, कातेश्वर यादव, वकील महतो, विनय यादव, काशी मंडल सहित चकाई थाना के सात पुलिसकर्मी, पिकअप ड्राइवर तथा उक्त वाहन पर सवार कुल तेरह लोग घायल हो गए. घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक गाड़ी में ही फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका.
जख्मी जवान जमुई व देवघर रेफर
घटना की सूचना पाते ही चकाई एवं चंद्रमंडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से घायलों को इलाज के लिए जमुई व देवघर रेफर कर दिया गया. इधर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार भी देवघर पहुंच चुके हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan