20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीषण गर्मी में अनियमित बिजली से लोग हकलान

सुगौली : मौसम में गर्मी उफान पर है. तापक्रम रिकार्ड तोड़ रहा है. इस परिस्थिति में जब बिजली नियमित मिलनी चाहिए तब लोग बिजली की आंख-मिचौली से परेशान है. जब से रोटेशन के आधार पर बिजली मिलनी शुरू हुई है तब से सुगौली में बिजली की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है. जितनी देर […]

सुगौली : मौसम में गर्मी उफान पर है. तापक्रम रिकार्ड तोड़ रहा है. इस परिस्थिति में जब बिजली नियमित मिलनी चाहिए तब लोग बिजली की आंख-मिचौली से परेशान है. जब से रोटेशन के आधार पर बिजली मिलनी शुरू हुई है तब से सुगौली में बिजली की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है. जितनी देर बिजली रहती नही है उससे ज्यादा देर कटी रहती है.

प्रचंड गर्मी में बढ़ता तापमान लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर रहा है तो दूसरी ओर बिजली रेगुलर नहीं मिलने से लोग घरों के अंदर भी पसीने – पसीने हो रहे है. आधी रात तक लोग पंखा झेल कर समय काट रहे है. बिजली रेगुलर नही मिलने का कारण विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि जितनी बिजली विभाग से मिलता है उससे बहुत कम पैसा बिल वसूली से आता है.

आखिर इसके लिए जिम्मेवार कौन है. अगर बिजली विभाग सही बिल प्रपत्र देकर समय पर बिल वसूलता तो शायद पूरा पैसा वसूल हो जाता . पर विभाग की लापरवाही में उपभोक्ता पिस रहे है. देर-सबेर उपभोक्ताओं से विभाग तो अपना पूरा पैसा वसूल लेता है पर उसका पूरा लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाता है. विभाग की लापरवाही को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश है.

मोतिहारी : जदयू में पूर्वी चंपारण के चैता गांव निवासी शाश्वत गौतम को बड़ी जिम्मेवारी दी गयी है. वे विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के स्टैंड से राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ताओं को अवगत करायेंगे. वे समय-समय पर मुख्यमंत्री से संवाद कर नेताओं को पार्टी के स्टैंड से अवगत करायेंगे. वे पार्टी के नेताओं के साथ नियमित रूप से बैठक करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी है. पार्टी के संगठनात्मक विकास में भी शाश्वत की भूमिका अहम होगी. पार्टी के तकनीकी विकास सहित बड़े नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर पार्टी का स्टैंड तय करने की जिम्मेवारी भी इन्हें दी गयी है. सीएम के निर्देश पर पटना स्स्थित जदयू कार्यालय में इनका चेंबर बनाया जा रहा है. यहां वे रोज पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. जानकारी हो कि शाश्वत गौतम अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में सरकारी अधिकारी थे. शाश्वत जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में सीनेटर भी रह चुके हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री के बुलावे पर नौकरी छोड़ कर आये थे. यहां आने के बाद सीएम ने इन्हें पार्टी की बड़ी जिम्मेवारी सौंप दी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel