भूमि विवाद में दो महिला सहित आधा दर्जन घायल
मोतिहारीः पीपराकोठी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में नागा राय, रामेश्वर प्रसाद यादव, रंजू कुमारी, रोहित कुमार राय, शारदा देवी व राधिका देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नगर पुलिस ने नागा राय का बयान दर्ज […]
मोतिहारीः पीपराकोठी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में नागा राय, रामेश्वर प्रसाद यादव, रंजू कुमारी, रोहित कुमार राय, शारदा देवी व राधिका देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
नगर पुलिस ने नागा राय का बयान दर्ज किया है, जिसमें गांव के ही रवींद्र राय, पन्ना राय, रामकिशोर राय, विजय कुमार राय, राम प्रवेश राय सहित 10 लोगों को आरोपित किया गया है. घायल नागा राय ने पुलिस को बताया है कि गुरुवार को वह बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर घर जा रहे थे. इसी बीच उनकी जमीन को उक्त सभी आरोपी जोत रहे थे.
उन्होंने इसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर उनकी पिटाई कर एक लाख रुपये छिन लिया. उनको बचाने आये परिवार के सभी सदस्यों को भी बेरहमी से पीटा गया. दोनों गुटों के बीच पहले से जमीनी विवाद चला आ रहा है. नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने बताया कि कार्रवाई के लिए आवेदन पीपराकोठी थाना भेजा दिया गया है.