हराज में छापा, शराब की तीन भट्ठी ध्वस्त
मोतिहारीः मुफस्सिल पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी में शुक्रवार को हराज गांव के समीप नदी के किनारे अवैध रूप से संचालित तीन शराब भठ्टी को ध्वस्त कर दिया गया. पुलिस को आते देख शराब कारोबारी नदी पार कर फरार हो गये. वहां से करीब 10 हजार लीटर अर्धनिर्मित चुलायी शराब जब्त किया गया, […]
मोतिहारीः मुफस्सिल पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी में शुक्रवार को हराज गांव के समीप नदी के किनारे अवैध रूप से संचालित तीन शराब भठ्टी को ध्वस्त कर दिया गया. पुलिस को आते देख शराब कारोबारी नदी पार कर फरार हो गये. वहां से करीब 10 हजार लीटर अर्धनिर्मित चुलायी शराब जब्त किया गया, जिसे नष्ट कर तीनों शराब भठ्टी को ध्वस्त कर दिया गया.
इसके अलावे करीब 35 खाली ड्राम, मिट्ठा, यूरिया व सैकड़ों लीटर चुलाई शराब को जब्त कर थाना लाया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने की. उन्होंने बताया कि शराब कारोबारियों को चिह्न्ति कर लिया गया है. उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, जमादार सुरेंद्र सिंह, भेषनारायण सिंह सहित उत्पाद विभाग की टीम शामिल थी.