सदर में परिजनों का जम कर हंगामा
प्रसव कराने पहुंची महिला को इलाज करने से कर दिया था मना... मोतिहारी : सदर अस्पताल में मंगलवार की देर रात प्रसव कराने पहुंची महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस बीच अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे अस्पताल प्रबंधक विजय चंद्र झा के हस्तक्षेप कर आक्रोशित परिजनों को […]
प्रसव कराने पहुंची महिला को इलाज करने से कर दिया था मना
मोतिहारी : सदर अस्पताल में मंगलवार की देर रात प्रसव कराने पहुंची महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस बीच अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे अस्पताल प्रबंधक विजय चंद्र झा के हस्तक्षेप कर आक्रोशित परिजनों को शांत कराया. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी नेहा देवी प्रसव पीड़ा से तड़पती सदर अस्पताल पहुंची.
लेबर रूम पहुंचते ही तैनात नर्स ने सदर अस्पताल में इलाज की समूचित व्यवस्था नहीं होने का बहाना बनाकर नेहा को इलाज करने से मना कर दिया. नर्स के इस रवैये से परिजन आक्रोशित हो गये. शोर-गुल की सूचना अस्पताल प्रबंधक को मिली. इसके बाद अस्पताल प्रबंधक ने मामले को संज्ञान में लेकर उसे इलाज के लिये भर्ती कराया. इसके बाद पीड़ित महिला का चिकित्सकीय उपचार किया गया. सीएस प्रशांत कुमार ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले नर्स के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
ममता पर होगी कार्रवाई
सदर अस्पताल के लेबर रूम में प्रसव के दौरान मौजूद दो ममता पर कार्रवाई होगी. मामले को गंभीरता से लेते हुये सीएस प्रशांत कुमार ने ममता को चयन मुक्त करने के साथ-साथ दो नर्सों से स्पष्टीकरण पूछा है. बताते चले कि सदर अस्पताल में प्रसव कक्ष में ममता मौजूद थी, जो बर्जित है. कहा कि लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी.
