अनुमंडल दंडाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों लगायी निषेधाज्ञा
मोतिहारी : नगर परिषद व नगर पंचायतों के मुख्य व उपमुख्य पार्षद पद के लिए चुनाव शुक्रवार को होगा.इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं.निर्वाचन आयोग के आदेश से संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और राधाकृष्ण भवन सहित सभी निर्वाचन स्थलों पर अनुमंडल दंडाधिकारियों द्वारा निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है.जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के अाधिकारिक सत्रों ने गुरुवार को बताया कि निर्धारित समय व स्थान पर पहले निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण होगा और उसके तुरंत बाद मुख्य व उपमुख्य पार्षद पद के लिए चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
इस बाबत सभी निर्वाचित पार्षदों को सूचना भेज दी गयी है. मोतिहारी नगर परिषद के मुख्य व उपमुख्य पार्षद का चुनाव व पार्षदों का शपथ समाहरणालय स्थित डा. राधाकृष्ण भवन के सभागार में होगा. इसी तरह से रक्सौल नगर परिषद का अनुमंडल कार्यालय रक्सौल,चकिया नगर पंचायत का अनुमंडल कार्यालय चकिया,नगर पंचायत सुगौली का प्रखंड परिसर सुगौली स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में,अरेराज नगर पंचायत का अनुमंडल कार्यालय के सभागार में होगा.
