मोतिहारी : योग गुरु बाबा रामदेव ने कश्मीर मसले पर पाकिस्तान के खिलाफ कड़े रुख की वकालत की. उन्होंने कहा कि पीओके को भारत में शामिल करने का यह सही समय है. पाक को मसूद अजहर, दाऊद इब्राहिम व हाफिज सईद को सौंपने की नसीहत दी. कहा कि ये तीनों हिंसक फसाद की जड़ हैं. कश्मीर हिंसा के लिए अलगाववादियों के गिने-चुने चेहरों को जिम्मेवार बताते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि महज तीन से चार लोगों को कुचल देने की जरूरत है. पूरा कश्मीर शांत हो जायेगा. वह गांधी मैदान में आयोजित योग ज्ञान सह ध्यान शिविर को संबोधित कर रहे थे.
सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर चंपारण में तीन दिवसीय आयोजित योग शिविर के अंतिम दिन बाबा के भीतर देश भक्ति जाग उठी. उन्होंने कहा कि आज देश की बागडोर ऐसे व्यक्ति केहाथ में है जो देश विरोधी ताकतों को करारा जवाब देने में सक्षम है. कहा कि बापू के स्वराज के सपने को साकार कर भारत को आर्थिक एवं अध्यात्म में विश्व गुरु बनाना है. युवाओं के रोजगार के लिए उद्योग भी खड़ा करना है. इसके लिए पहले देश में शैक्षणिक माहौल कायम करने की आवश्यकता है.