मतदान करने का संकल्प

मोतिहारीः बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला स्कूल के छात्रों ने अपने अभिभावकों से मतदान करो का संकल्प लिया. छात्रों को जिलाधिकारी श्रीधर सी ने जिला स्कूल के सभागार में संकल्प दिलाया. छात्रों को संबोधित करते हुये डीएम श्रीधर सी ने कहा मतदान करना व्यस्क नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है. आप सभी अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2014 5:58 AM

मोतिहारीः बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला स्कूल के छात्रों ने अपने अभिभावकों से मतदान करो का संकल्प लिया. छात्रों को जिलाधिकारी श्रीधर सी ने जिला स्कूल के सभागार में संकल्प दिलाया. छात्रों को संबोधित करते हुये डीएम श्रीधर सी ने कहा मतदान करना व्यस्क नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है. आप सभी अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिये प्रेरित करें.

एक मजे हुये शिक्षक की तरह डीएम ने छात्रों को मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्य का पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा कि यदि एक परिवार में चार सदस्य हो और एक परिचय पत्र हो तो एक ही परिचय पत्र के आधार पर परिवार के चारों सदस्य मतदान एक साथ कर सकते हैं. बशर्ते कि उनका नाम मतदान सूची में दर्ज हो. डीएम ने एसएमएस के माध्यम से केंद्र संबंधी जानकारी लेने की बात ब तायी. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी डा विनोदानंद झा ने छात्रों को संबोधित करते हुये मतदान के लिये जागरूकता पैदा करने की बात कही.

डीएम व डीइओ का स्वागत विद्यालय की प्राचार्या शशिकला ने बूके देकर किया. डीएम व डीइओ की गंभीर बातें सुनने के बाद हास्य कवि धनुषधारी कुशवाहा व सुनील सारंग की बातें सुन कर छात्र हंसते-हंसते लोटपोट हो गये. मौके पर शिक्षक उमेश सिंह, इफतेखार अहमद, जगन्नाथ झा, शैलेंद्र ठाकुर सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version