शान से मना बिहार दिवस
बनकटवाः शिक्षा,सभ्यता और संस्कृति की अनूठी विरासत को संभाले बिहार की 102 वी वर्षगांठ को बिहार दिवस के रूप में प्रखंड क्षेत्र में शान व धूमधाम के साथ मनाया गया. प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ दर्जनों विद्यालयों में बिहार दिवस की धूम रही.क्षेत्र के उच्च विद्यालयों में जहां सामाजिक उत्सव मनाया गया वही रा म वि […]
बनकटवाः शिक्षा,सभ्यता और संस्कृति की अनूठी विरासत को संभाले बिहार की 102 वी वर्षगांठ को बिहार दिवस के रूप में प्रखंड क्षेत्र में शान व धूमधाम के साथ मनाया गया. प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ दर्जनों विद्यालयों में बिहार दिवस की धूम रही.क्षेत्र के उच्च विद्यालयों में जहां सामाजिक उत्सव मनाया गया वही रा म वि निमोईया बालक व कन्या,उ म वि मठिया भोपत, एनपीएस गम्हरिया, रा म वि धूमनगर, रा म वि बनकटवा व बीजबनी आदि विद्यालयों के सौकड़ों छात्रों ने बिहार दिवस सफलता के लिए सुबह में प्रभात फेरी निकाली. उक्त अवसर पर मौजूद लोगों ने तंबाकू व नशा पान से तौबा करने की बात कही वहीं लड़का व लड़कियों को बालिग होने पर ही शादी करने की सीख दी गई. मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापकों में आशीष श्रीवास्तव, आलोक सिंह, मदन कुमार, मो.काशीम शाह, वीरेंद्र कुमार, मधुरेश कुमार, राकेश कुमार, राकेश रंजन, सुशील कुमार, श्रीमती प्रमीला देवी, रेखा सिंह आदि ने बताया कि इस पावन अवसर पर विद्यालय भवन व प्रांगण में 102 दीप जलाये जायेंगे.
विद्यालयों में रही बिहार उत्सव की धूम
पकड़ीदयाल . प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में बिहार उत्सव धूमधाम से मनायी गयी. छात्रों ने कही रंगोली बनायी तो कही मद्य निषेध व बाल विवाह पर झांकिया निकाली. मध्य विद्यालय पकड़ीदयाल में बीइओ महम्मद उसमान ने कार्यक्रम की शुरुआत की. यहां छात्रों ने बिहार की गौरवशाली विरासत एकांकी का मंचन किया. मध्य विद्यालय नावादा में छात्रों के बीच खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. वहीं मध्य विद्यालय वरूणाहा में छात्रों के बीच संगीत प्रतियोगिता हुई. उत्सव में बीआरपी सुकरीत राम, अखिलेश झा, प्रधानाध्यापक राजेश्वर प्रसाद बैठा, सुर्यदेव पांडेय, चंदेश्वर नारायण सिंह, इंदु देवी सरिता कुमारी, अंजु देवी, किरण कुमारी, संजय कुमार, नगनारायण सिंह, जितेंद्र प्रसाद व रमेश पासवान सहित सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया.
घोड़ासहन . जवाहर लाल नेहरू
कॉलेज परिसर में अंबेडकर कृष्णा मोहन सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत काउंटर के माध्यम से छात्र-छात्रएं एवं अभिभावकों से मतदान से संबंधित तीन बिंदू वाले प्रश्नावली का उत्तर प्राप्त किया गया. मौके पर चंदन कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, मनोज कुमार, आरती कुमारी, अतुल रंजन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
तुरकौलिया . प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में शनिवार को बिहार दिवस मनाया गया. बच्चों द्वारा रंगोली बनाया गया. साथ ही लोकनृत्य, लोकगीत, बिहार गीत संगीत आदि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों एवं बच्चियों को पुरस्कृत भी किया गया. श्री राजा राम उवि, जगत सिंह कन्या प्रोजेक्ट विद्यालय, मवि के एचएम जय प्रकाश नारायण, राम प्रवेश सिंह, विरेंद्र सिंह, ने बताया कि बिहार दिवस के अवसर पर छात्र-छात्रओं के बीच मतदान जागरूकता विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी.