जेल में तलाशी, मोबाइल जब्त
मोतिहारीः सेंट्रल जेल मोतिहारी में शनिवार की सुबह सघन तलाशी अभियान में फिर मोबाइल व अन्य समान बरामद हुआ है. इस बार पुराना खंड के वार्ड नंबर दो के पास से लावारिस हालत में दो मोबाइल, दो चाजर्र, दो बैट्री व दो सिम कार्ड जब्त किया गया है. इसकी पुष्टि जेल अधीक्षक रूपक कुमार ने […]
मोतिहारीः सेंट्रल जेल मोतिहारी में शनिवार की सुबह सघन तलाशी अभियान में फिर मोबाइल व अन्य समान बरामद हुआ है. इस बार पुराना खंड के वार्ड नंबर दो के पास से लावारिस हालत में दो मोबाइल, दो चाजर्र, दो बैट्री व दो सिम कार्ड जब्त किया गया है. इसकी पुष्टि जेल अधीक्षक रूपक कुमार ने की. उन्होंने बताया मामले में अज्ञात बंदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाना में आवेदन दिया गया है.
यहां बताते चले कि जेल प्रशासन द्वारा अब तक की कार्रवाई में लगभग 150 मोबाइल, बैट्री, चाजर्र व सिम कार्ड बरामद हुआ है, लेकिन अब सवाल यह है कि आखिर जेल के अंदर मोबाइल पहुंचता कैसे है. जबकि न्यायालय से पेशी के बाद लौटने पर जेल गेट पर मेटलडीटेक्टर की जांच से होकर बंदी अंदर जाते है. ऐसे में बंदियों द्वारा अपने शरीर में मोबाइल छुपा कर अंदर ले जाने का सवाल ही नहीं उठता. जेल प्रशासन इसकी पड़ताल करनी होगी कि आखिर मोबाइल जेल के अंदर पहुंच कैसे रहा है.
पहले घायल किया, बाद में नलकटुआ दिखा पैसे लूटा
मोतिहारी . तुरकौलिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर भलुआ गांव के सुरेंद्र महतो को शुक्रवार की शाम धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुरेंद्र महतो बाजार से किराना समान खरीद कर घर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में तीन लोगों ने उसे घेर लिया. उसे पहले बेरहमी से पीटा गया. उसके बाद धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया गया. श्री महतो ने नगर पुलिस को दिये बयान में गांव के ही खेलावन महतो, नथु महतो, व लंगड़ महतो को आरोपित किया है.
उसने बताया है कि घायल करने के बाद आरोपियों ने नलकटुआ सटा कर उसके पॉकेट से पांच हजार नकद व झोला में रखा करीब एक हजार का किराना समान छिन लिया. उसके बाद धमकी दी गयी कि गांव में रहना है तो रंगदारी देना होगा, नही तो गांव छोड़ कर जाना पड़ेगा. सुरेंद्र ने आरोपियों पर जेल में बंद कुख्यात राजन सहनी के साथ सांठगांठ रखने का आरोप लगाया है. नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने बताया कि मामले में कार्रवाई के लिए आवेदन तुरकौलिया थाना भेज दिया गया है.