बनकटवा का लाल बना लेफ्टिनेंट

बनकटवा : झंझरा पंचायत अंतर्गत जितना निवासी नवलकिशोर यादव व अनीता यादव के पुत्र शशिकांत नें लेफ्टिनेंट बन कर जिले का नाम रोशन किया है. बेटे की सफलता पर नवलकिशोर ने बताया की बचपन से ही शशिकांत पढ़ने-लिखने में मेधावी था. उसकी प्रारंभिक शिक्षा जितना में हुई. मैट्रिक दिल्ली स्थित जेनरल राज स्कूल से 9.6 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 12:59 AM

बनकटवा : झंझरा पंचायत अंतर्गत जितना निवासी नवलकिशोर यादव व अनीता यादव के पुत्र शशिकांत नें लेफ्टिनेंट बन कर जिले का नाम रोशन किया है. बेटे की सफलता पर नवलकिशोर ने बताया की बचपन से ही शशिकांत पढ़ने-लिखने में मेधावी था. उसकी प्रारंभिक शिक्षा जितना में हुई. मैट्रिक दिल्ली स्थित जेनरल राज स्कूल से 9.6 अंक से वहीं,

इंटर उसी स्कूल से 97 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण हुए. पिता के मार्गदर्शन से सेना में अधिकारी बनने का सपना लिए तैयारी के लिए पुणे स्थित एनडीए संस्थान से तीन वर्ष तैयारी करने के बाद एक वर्ष के लिए देहरादून चला गया. जहां से शशिकांत पास आउट हुआ है. शशिकांत नें अपनी इस उपलब्धि के लिए माता-पिता व अपने दादाजी को श्रेय दिया है.

Next Article

Exit mobile version