मठ की जमीन पर झोंपड़ी बनाने से रोका, तनाव

मठाधीश पर मठ की जमीन को गिरवी रखने का लगाया आरोप पहाड़पुर : थाने क्षेत्र के कमाल पिपरा पंचायत की बनकटवा स्थित रामजानकी मठ के भूमि पर फुस की झोपड़ी बना कर मठ के भूमि को हड़पने को ले तनाव उत्पन्न हो गया. बताया जाता है कि, उक्त जमीन बनकटवा रामजानकी मठ की है, जिसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 1:02 AM

मठाधीश पर मठ की जमीन को गिरवी रखने का लगाया आरोप

पहाड़पुर : थाने क्षेत्र के कमाल पिपरा पंचायत की बनकटवा स्थित रामजानकी मठ के भूमि पर फुस की झोपड़ी बना कर मठ के भूमि को हड़पने को ले तनाव उत्पन्न हो गया. बताया जाता है कि, उक्त जमीन बनकटवा रामजानकी मठ की है, जिसका मठाधीश विजय दास हैं. ग्रामीण उमाशंकर पांडेय, उज्जैन प्रसाद, पप्पू दूबे, भुनेश्वर उपाध्याय, संजीव कुमार पांडेय, बबलू पांडेय सहित दर्जनों लोगों ने महंत पर पूर्व में मठ की जमीन को गिरवी रखकर निजी संपत्ति बनाने का आरोप लगाया था. रविवार को बच्चा मियां, शौकत मियां, मंटू मियां अपने सहयोगियों के साथ मठ के समीप पहुंच झोपड़ी निर्माण कराने लगे,
जिस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला पहुंच कर दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराया. थानाध्यक्ष श्री शुक्ला ने मठ के महंत विजय दास को मठ के जमीन के सभी कागजात के साथ थाने पर बुलाकर सत्यापन की बात कही. थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर रामजानकी मंदिर की जमीन में हेराफेरी महंत के द्वारा हुई होगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उधर, ग्रामीणों का कहना है कि मठाधीश विजय दास मठ की जमीन को गिरवी रखकर अपने निवास सारण जिला भेजने का काम करते हैं.

Next Article

Exit mobile version