कोटवा में घूस लेते राजस्व कर्मी व सहायक को निगरानी ने पकड़ा

दाखिल-खारिज के लिए ले रहे थे 15 हजार रुपये रिश्वत दोनों को गिरफ्तार कर निगरानी टीम ले गयी अपने साथ कोटवा : प्रखंड के बझिया स्थित राजस्व कचहरी में निगरानी टीम ने घूस लेते मंगलवार को दो को गिरफ्तार किया है. इनमें राजस्व कर्मचारी हरिकिशोर प्रसाद एवं इनके प्राइवेट सहायक कररिया निवासी कपिलदेव बैठा शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 4:28 AM

दाखिल-खारिज के लिए ले रहे

थे 15 हजार रुपये रिश्वत
दोनों को गिरफ्तार कर निगरानी टीम ले गयी अपने साथ
कोटवा : प्रखंड के बझिया स्थित राजस्व कचहरी में निगरानी टीम ने घूस लेते मंगलवार को दो को गिरफ्तार किया है. इनमें राजस्व कर्मचारी हरिकिशोर प्रसाद एवं इनके प्राइवेट सहायक कररिया निवासी कपिलदेव बैठा शामिल हैं. निगरानी टीम दोनों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. निगरानी की कार्रवाई से कोटवा के अन्य सरकारी कार्यालयों के कर्मियों में हड़कंप मच गया. कोटवा में इस तरह की पहली कार्रवाई होने से लोग इसकी
कोटवा में घूस
सच्चाई जानने के लिए उत्सुक दिख रहे थे. जानकारी के अनुसार, दाखिल खारिज के लिए उक्त कर्मचारी एवं प्राइवेट सहायक द्वारा कररिया निवासी मदन मोहन प्रसाद से 20 हजार रुपये की मांग की जा रही थी. इस पर मदन मोहन प्रसाद द्वारा इसकी शिकायत निगरानी से की गयी. निगरानी द्वारा मामले में शिकायत की सत्यता की जांच के बाद गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया. संबंधित व्यक्ति घूस के रुपये लेकर पहले से मौजूद था. बताया जाता है घूस के रुपये जैसे ही प्राइवेट सहायक द्वारा लेकर कर्मचारी को दिया गया, इसी दौरान अगल – बगल मौजूद निगरानी की टीम द्वारा दोनों को दबोच लिया गया. राजस्व कर्मचारी के पास से 10 हजार रुपये बरामद किये गये.

Next Article

Exit mobile version