बीएलओ को तीन दिन में प्रपत्र आठ जमा करने का दिया निर्देश
मधुबन : मतदाताओं के रंगीन वोटर आईकार्ड बनाने के लिये जमा होने वाले प्रपत्र आठ में बीएलओ द्वारा समय से प्रपत्र जमा नहीं कराये जाने के बाद विभाग तीन दिनो के अंदर वंचित लोगो का प्रपत्र जमा कराने का निर्देश दिया. तीन दिन में प्रपत्र नहीं जमा कराने वाले बीएलओ पर विभागीय कारवाई की जायेगी. […]
मधुबन : मतदाताओं के रंगीन वोटर आईकार्ड बनाने के लिये जमा होने वाले प्रपत्र आठ में बीएलओ द्वारा समय से प्रपत्र जमा नहीं कराये जाने के बाद विभाग तीन दिनो के अंदर वंचित लोगो का प्रपत्र जमा कराने का निर्देश दिया. तीन दिन में प्रपत्र नहीं जमा कराने वाले बीएलओ पर विभागीय कारवाई की जायेगी. प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी चक्रधारी राम ने बताया कि बीएलओ को समय से प्रपत्र जमा कराने का निर्देश दिया गया है, जिसके बाद अनावश्यक रूप से काफी विलम्ब किया जा रहा है.
मामले को विभाग ने गंभीरता से लिया है. श्री राम ने बताया कि प्रखंड में करीब 22 हजार मतदाताओं के पास रंगीन वोटर आईकार्ड नहीं है, जिनका आईकार्ड रंगीन बनाने के लिये कलर फोटो के साथ कार्यालय को प्रपत्र जाम करना है. अब तक बीएलओ द्वारा मात्र दो हजार वोटरो का ही प्रपत्र जमा कराया गया है. शनिवार तक प्रपत्र कार्यालय में नहीं जमा कराने पर विभागीय कारवाई शुरू कर दी जायेगी.