मोतिहारी : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फल-फूल रहे अवैध कारोबारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तेज हो गयी है.प्रभारी जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और चार सदस्यीय टीम गठित कर दी है.टीम में सिविल सर्जन,ड्रग इंस्पेक्टर,प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के जवानों को रखा गया है. जानकारी देते हुए डीएम श्री यादव ने बताया कि सिविल सर्जन डाॅ प्रशांत कुमार को आवश्यक हिदायत दे दी गयी है.
यहां बता दें कि शहर के बलुआ, छतौनी, छतौनी कॉलोनी आदि क्षेत्र के जांच घरों में खून का यह धंधा बेरोक टोक हो रहा है.जानकार बताते हैं कि छतौनी के एक जांच घर में यह धंधा खूब चल रहा है और संक्रमित खून बेचा जा रहा है. रेडक्रॉस को छोड़ दूसरी जगह से मिलने वाली खून पूरी तरह से संक्रमित होती है.न तो जांच ठीक से होती है
और न ही ग्रुप का मिलान किया जाता है और धड़ल्ले से मरीज को चढ़ा दिया जाता है.इससे मरीज बे समय मौत के गाल में समा जाते हैं.हालांकि इसकी शिकायतें भी पूर्व में मिलती रही है लेकिन जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती रही है. जिले में जितनी यूनिट रक्त की जरूरत है उतना नहीं है.यही कारण है कि अवैध रक्त के कारोबार होता है.जरूरत के मुताबिक अगर रक्त की यूनिट हो जाये तो फिर आसानी से अवैध के कारोबारियों पर लगाम लग सकेगा.