profilePicture

रक्तदान से बढ़ कर कोई दान नहीं : अंजू

कार्यक्रम . रक्तदान दिवस पर रेडक्रॉस में शिविर का आयाेजन, मुख्य पार्षद ने किया उद्घाटनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 4:18 AM

कार्यक्रम . रक्तदान दिवस पर रेडक्रॉस में शिविर का आयाेजन, मुख्य पार्षद ने किया उद्घाटन

मोतिहारी : शहर के रेडक्रॉस सोसाइटी में विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दर्जनों लोगों ने रक्त दिया और आज के दिन को यादगार बनाया. शिविर का उद्घाटन मोतिहारी नगर के मुख्य पार्षद अंजू देवी व उपमुख्य पार्षद रविभूषण सिन्हा ने किया.इस अवसर पर उन्होने कहा कि मानवता की सेवा ही असल धर्म है और इस कार्य को रेडक्रॉस बखूबी कर रही है.
सचिव इ. विभूतिनारायण सिंह ने बिहार में रक्त की कमी पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रतिवर्ष दस लाख यूनिट रक्त की आवश्यकता है जबकि मात्र एक लाख 50 हजार यूनिट ही मिल पाता है. इससे रक्त के अवैध कारोबार को बढ़ावा मिलता है. मौके पर प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्य दिलिप कुमार,अरुण कुमार यादव,डा. शंभु शरण सिंह,रोटरी के अध्यक्ष महेश प्रसाद सिन्हा व चेंबर के जितेंद्र ज्वेलर्स आदि ने संबोधित किया.शिविर में अवनीश कुमार,डा.नीतू सिन्हा,संजय कुमार रमण,सत्येन्द्रनाथ तिवारी,मोहित कुमार,सीमा रमण,रामाकांत शर्मा,मोहित कुमार,सीमा रमण,रामाकांत शर्मा,मनीष कुमार,प्रेम कुमार आदि ने रक्तदान किये.
शिविर को कामयाब बनाने में प्रसाद रत्नेश्वर डाॅ पुष्पाकिशोर,मीनी दुबे,विंटी शर्मा,रंभा पाण्डेय,प्रतिमा कुमारी,बबिता श्रीवास्तव,डाॅ चंद्रसुभाष,डाॅ ओमप्रकाश, डाॅ दीपक,अब्दुल हमीद कैप्टन व धर्मवर्द्धन प्रसाद आदि का भरपूर सहयोग रहा.श्
शहर स्थित रेडक्रॉस सोसायटी में विश्व रक्तदान दिवस पर दर्जनों लोग पुण्य के भागी बने. इस दौरान विभिन्न संगठनों के लोगों ने रक्तदान किया. साथ ही लोगों से रक्तदान करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version