ट्रेन से कट कर विवाहिता ने दी जान

हादसा . अधजले शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर... पीपराकोठी : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर जीवधारा रेलवे स्टेशन के समीप मधुछपरा गांव में बुधवार की रात करीब 10 बजे ट्रेन से कट कर एक विवाहिता ने इहलीला समाप्त कर ली है. विवाहिता मधुछपरा निवासी बनारस सहनी की 20 वर्षीय पत्नी बबुंती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 5:26 AM

हादसा . अधजले शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर

पीपराकोठी : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर जीवधारा रेलवे स्टेशन के समीप मधुछपरा गांव में बुधवार की रात करीब 10 बजे ट्रेन से कट कर एक विवाहिता ने इहलीला समाप्त कर ली है. विवाहिता मधुछपरा निवासी बनारस सहनी की 20 वर्षीय पत्नी बबुंती देवी हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिता पर से अधजले शव काे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया.
इस संबंध में विवाहिता के पिता पीपराकोठी थाने क्षेत्र के मझरिया निवासी सूर्य सहनी, चाचा सकलदेव सहनी व भाई राजेश सहनी ने बताया कि बबुंती की शादी पिछले दो वर्ष पूर्व मधुछपरा निवासी भरत सहनी के पुत्र बनारस सहनी से हुई थी. शादी के समय सामर्थ्य के अनुसार बाइक, गाय, गहने, कपड़ा व नगद सहित करीब दो लाख रुपये खर्च दिये थे.
शादी के बाद चेन के लिए ससुरालवालों द्वारा बराबर प्रताड़ित किया जाता था. बुधवार की रात बबुंती के सिर पर टांगी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई है और उसे आनन-फानन में साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को जलाया जा रहा था. मौत की सूचना पर मझरिया गांव के सभी लोग दौड़ कर मधुछपरा गांव पहुंचे तब तक सभी लोग भाग चुके थे. मृतका के पिता सूर्य सहनी ने हत्या का आरोप पति बनारस सहनी, अनारस सहनी, शिव सहनी सहित पति के पांचों भाई, ससुर भरत सहनी, सास व ननद पर लगाया है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया गया है. वैसे पीड़ित पक्ष से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर कारवाई की जायेगी.